जीना भी सम्मान यहां पर मरना भी सम्मान- कवि यादव
जीना भी सम्मान यहां पर मरना भी सम्मान- कवि यादव
KTG samachar.tarana madhyapradesh
तराना। समीपस्थ ग्राम गावडी स्थित प्रसिद्द शिवालय कोटेश्वर धाम मे चल रही भगवान कथा के समापन दिवस पर देश के प्रखर ओजस्वी कवि शशिकांत यादव (देवास), हास्य व्यंगय के कवि राम बनावत (अकोदिया मण्डी) एवं संचालक सुनील गाइड ने काव्य पुष्प अर्पित किए
शशिकांत यादव ने राष्टीयता से ओतप्रोत गीत जीना भी सम्मान यहाँ पर
मरना भी सम्मान ये है हिन्दुस्तान हमारा प्यारा हिंदुस्तान सुनकर वातावरण को राष्ट्रीयता से भर दिया मनावत ने अपने अपने पैनेव्यंगो के माध्यम से समाज की विसंगतियों पर प्रहार किये व्यास पीठ पर विराजित श्री श्याम मनावत के सानिध्य एवं मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न काव्य समारोह में स्वागत समिति के चरणसिंह बडाल, अशोक वक़्त, जय राम बडाल, शंकर महाराज जी, डॉ मोहन सिंह गुर्जर,पंकज गेरा, डॉ अनोखी लाल पाटीदार,भगवान गेरा, प्रदीप बोडाना, राजाराम बडाल, बबलू कारपेंटर, हरी पटेल आदि ने किया
Raghav Nagar
