सिंगरौली को मिली मेडिकल कालेज की सौगात

सिंगरौली को मिली मेडिकल कालेज की सौगात
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने जबलपुर से वर्चुअल के माध्यम से किया लोकापर्ण
केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली
288 करोड़ की लागत से निर्मित सिंगरौली मेडिकल कालेज का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर से वर्चुअल के माध्यम से लोकापर्ण किया। समारोह को संबोधित करते हुये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि आज जहा दो मेडिकल कॉलेजों का लोकापर्ण किया जा रहा है। वही पीपीपी मॉडल पर धार, बैतूल, पन्ना एवं कटनी मेडिकल कालेजो की स्थापना हेतु अनुबंध किया गया है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई तस्वीर मिली है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई स्वास्थ्य पालीसी लाई गई है जो कि ईलाज के साथ साथ रोकथामो पर भी आधारित है। इसके अंतर्गत कई नवाचार जैसे स्मार्ट चैट बाट, आयुष्मान सखी स्वास्थ्य यकृत मिशन अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के समस्त जनो की स्क्रीनिंग कराने के साथ साथ वयवंदना कार्ड के माध्यम से सम्मिलित किया गया है। जो अंतिम छोर व्यक्ति को लाभान्वित करेगे।
वही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को आज मेडिकल कालेज के रूप में एक बड़ी सौगत फिर से प्राप्त हुई है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अंग्रणी स्थान बनाई हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति का ईलाज एवं जान बचाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा जहा एयर एम्बुलेश की सुविधा प्रदान की है, वहीं प्रदेश सरकार ने राहगीर योजना संचालित कर घायलो को पहुचाने वालो को 25 हजार का पुरूस्कार भी प्रदान कर रही है ताकि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का समय पर ईलाज देकर जान बचाई जा सके। तथा एम्बुलेंश के साथ साथ शव वाहनो की भी व्यवस्थाए कराई गई है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित जो भी योजनाए है शत प्रतिशत क्रियन्वन कर हितग्राहियो को लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इस दौरान मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के द्वारा भी अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजनाओ के क्रियान्वन के संबंध में अवगत कराते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेत्त्व में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ अंतिक छोर पर खड़े व्यक्ति को प्राप्त हो रही है। वही स्वास्थ्य मातृत्व मृत्यु दर में कमी आई है वही गंभीर मरीजो को ईलाज कराने के लिए अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियो के आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है जिसका लाभ सभी समाज के सभी वर्गो को मुहैया कराया जा रहा है।
विदित हो कि बहुप्रतिक्षित मेडिकल कालेज के लोकापर्ण की खबर प्राप्त होते ही सिंगरौली जिले मे खुशियों की लहर छा गई। मेडिकल कालेज न होने से जहा बड़ी दुर्घटना घटित होने पर जहा वाराणसी, रीवा, जबलपुर ले जाने में कठिनाई होती थी। अब इन कठिनाईयो से जिले को निजात मिलेगा। मेडिकल कालेज के सभागार में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन का वीसी के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम सृजन बर्मा, एनटीपीसी सीएमडी बी. साई राम,नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान, विधायक प्रतिनिधि रावेन्द्र्र चतुर्वेदी, पार्षद राम गोपाल पाल, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष नरेश शाह, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. आर.डी दत्त, सीएमएचओ डॉ. पुष्पराज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. गंगा वैश्य, डॉ. सरिता शाह, डॉ. जूही सिंह, डॉ. उबैद नुमान, डॉ. बृजेश उपाध्याय, डॉ. नीलम सोनी एवं डी.बी प्रोजेक्ट लिमिटेड के जनरल मैनेजर राजेश सिंह सहित जन प्रतिनिधिगण एनसीएल एनटीपीसी के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम जन मानस आदि उपस्थित रहे।