डीजल चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीजल चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
डीजल चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीजल चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। जिले के निगाही बैरियर पर डीजल चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्रक ड्राइवरों ने दो युवकों को डीजल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा और उन्हें रातभर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा।

आरोपियों की पहचान अंबिकेश उर्फ माफिया और संजय सिंह के रूप में हुई है। दोनों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने उन्हें छुड़ाकर मेडिकल कराया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी डीजल और बैटरी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। अंबिकेश उर्फ माफिया पूर्व में भी डीजल चोरी के मामले में जेल जा चुका है।हालांकि, अब तक ट्रक ड्राइवरों की ओर से चोरी की कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।