ब्राम्हण समाज द्वारा गरीब कन्या के विवाह में किया गया आर्थिक सहयोग
ब्राम्हण समाज द्वारा गरीब कन्या के विवाह में किया गया आर्थिक सहयोग।
ब्राम्हण समाज द्वारा गरीब कन्या के विवाह में किया गया आर्थिक सहयोग।
Ktg समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली-:
जिलें के ग्राम अजगुढ़ निवासी महेंद्र उपाध्याय की बेटी की शादी में ब्राम्हण समाज सिंगरौली द्वारा मानवता की मिसाल कायम कर आर्थिक सहयोग प्रदत्त किया गया। ब्राम्हण समाज सिंगरौली द्वारा पूर्व में भी वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन एवं गरीब ब्राम्हण परिवार की बच्चियों की शादी पूर्ण सहयोग से कराई गई हैं।
ब्राम्हण समाज द्वारा गरीब उपाध्याय परिवार की कन्या के कन्या दान हेतु बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभाई गई, जिसमें अमित द्विवेदी द्वारा सिलाई मशीन, विनोद चौबे द्वारा अलमारी, , डॉ. डीके मिश्रा द्वारा 2100 नगद, मिथिलेश मिश्रा द्वारा सीलिंग फैन, शिवेंद्र पाण्डेय द्वारा 1001 नगद, डब्बू तिवारी द्वारा मिक्सर मशीन, अरविंद दुबे द्वारा 05 साड़ी, पीके शुक्ला द्वारा 1100 नगद, अभयराज तिवारी द्वारा 1100 नगद का सहयोग प्रदान किया गया,साथ में सार्वजनिक सहयोग से कूलर भी प्रदत्त किया गया जिसमें आलोक इलेक्ट्रिकल नवानगर ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
समस्त सामगी को लेकर ब्राम्हण समाज कार्यकारी अध्यक्ष एवम सचिव मप्र कांग्रेस कमेटी अमित द्विवेदी, पूर्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष विनोद चौबे, शिवेंद्र पाण्डेय, विवेक कुमार त्रिपाठी ने शादी के दिन उपाध्याय परिवार के घर जाकर सभी सामग्री एवं नगद आर्थिक राशि कन्या के पिता महेंद्र उपाध्याय को सौंप कर कन्या को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।