शिवसेना ने टोल प्लाजा घेरकर किया उग्र प्रदर्शन 7 बिंदुओं पर रखी माग

शिवसेना ने टोल प्लाजा घेरकर किया उग्र प्रदर्शन 7 बिंदुओं पर रखी माग

शिवसेना ने टोल प्लाजा घेरकर किया उग्र प्रदर्शन 7 बिंदुओं पर रखी माग
शिवसेना ने टोल प्लाजा घेरकर किया उग्र प्रदर्शन 7 बिंदुओं पर रखी माग

शिवसेना ने टोल प्लाजा घेरकर किया उग्र प्रदर्शन 7 बिंदुओं पर रखी माग

शिवसेना जिला इकाई द्वारा रोड नहीं तो टोल नहीं सहित सात बिंदुओं पर मागकर टोल प्लाजा में किया उग्र प्रदर्शन इस बीच शिवसेना के समर्थन में पहुंची करणी सेना

KTG समाचार कारण  मध्य प्रदेश

इस बीच सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि शिवसेना जिला इकाई द्वारा सात दिवस पूर्व टोल प्लाजा की अनियमितता भ्रष्टाचार एवं रोड नहीं तो टोल नहीं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार से मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसको लेकर शिवसेना द्वारा आज 7 बिंदुओं पर मांग रखी गई जिसमें पहली माग जल्द से जल्द रोड की मरम्मत कराई जाए उसके बाद ही जनता से टोल टैक्स लिया जाए (2) टोल प्लाजा में समस्त कर्मचारियों को यूनिफॉर्म आईडी प्रूफ के साथ स्थापित किया जाए (3) टोल प्लाजा में एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाए (4) टोल प्लाजा में क्रेन की व्यवस्था कराई जाए (5) टोल प्लाजा में ओवरलोड की पर्ची काटी जाती लेकिन वसूली करके किसी प्रकार से टोल प्लाजा में गोडाउन की व्यवस्था नहीं कराई गई है जिसकी बेवास्था बनाई जाय
(6) टोल प्लाजा में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुहैया कराई जाए
(7) टोल प्लाजा में कम से कम सुरक्षा हेतु दो से चार पुलिसकर्मी स्थापित किए जाएं
(8) टोल प्लाजा से करीब 20 किलोमीटर के आम जनमानस को जो प्रतिदिन आवागमन करते उनके लिए राहत भरी व्यवस्था की जाए एवं अवैध वसूली बंद की जाए

इन सभी बिंदुओं पर बनाए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है आगामी 1 महीने के अंदर शासन प्रशासन द्वारा टोल की इन अव्यवस्थाओं को अगर नहीं सुधारा गया तो शिवसेना द्वारा पुणे उग्र आंदोलन का पूर्ण तरीके से टोल प्लाजा बंद करने का आवाहन किया जावेगा
इस बीच शिवसेना संभागीय सचिव अशोक गुप्ता जिला अध्यक्ष विवेक पांडे करणी सेना के संभाग संगठन मंत्री प्रमोद सिंह परिहार करणी सेना जिला अध्यक्ष जीवेंद्र सिंह डब्बू, शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोल्ले, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह चौहान उर्फ लल्ले, जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट, उपाध्यक्ष नागेश्वर यादव, जिला संपर्क प्रमुख राम सजीवन जयसवाल,विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, जिला महामंत्री प्रमोद सिंह चौहान, जिला मंत्री प्रशांत मिश्रा, जिला मंत्री आशीष मिश्रा, छात्र संघ जिला अध्यक्ष सौरभ पांडे सीधी विधानसभा अध्यक्ष अनिल गुप्ता, धौहनी विधानसभा सचिव पंकज दुबे,सेमरिया मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र मिश्रा, सीधी विधानसभा संपर्क प्रमुख सागर चौहान,युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा युवा सीधी विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर,नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा, नगर नगर उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी बिन्नू छात्र नगर अध्यक्ष अखिल पाठक,नगर संपर्क प्रमुख राजन मिश्रा, चंद्रेह सेक्टर अध्यक्ष सुजीत सिंह परिहार, भेलकी सेक्टर अध्यक्ष अनिल जयसवाल, मिंटू पांडे, बबलू कुशवाहा,आकाश गुप्ता, शुभम बघेल, राहुल द्विवेदी, रवि यादव छोटे वर्मा, सुनील विश्वकर्मा,अर्जुन, लाला यादव, कनिष्क सोधिया, आकाश परांडे, सोनू सहित काफी संख्या में मौजूद रहे शिवसैनिक