जय माई मानव सेवा समिति ने लगाया वैक्सिनेशन शिविर लोगो का बढ़ाया मनोबल
तीन सैकड़ा युवाओंं ने कराया वैक्सीनेशन
जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी* के द्वारा द्वितीय कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन राजकुंज धर्मशाला भैंरो बाबा मंदिर के पास 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का मनेाबल बढ़ाया और किया मोटिवेट
शिवपुरी- इन दिनों 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लिए लगातार कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर की समाजसेवी संस्था *जय माई मानव सेवा समिति* द्वारा स्थानीय रामकुंज धर्मशाला भैरो बाबा मंदिर के पास कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए जय माई मानव सेवा समिति द्वारा 18 से 44 के ऑफलाइन पंजीयन वालों के कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आज जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी द्वारा *355* लोगो को टीका लगाया गया इस दौरान यहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिवपुरी न्यायालय के अध्यक्ष श्री विनोद धाकड़ ,पूर्व अध्यक्ष सरूप नारायण भान, धर्मेंद शर्मा ,शहर के गणमान्य नागरिक श्री समीर गांधी ,शिवपुरी शहर क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य श्री अशोक ठाकुर ,श्री रमन अग्रवाल जी मौजूद रहे जिन्होंने यहां आए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को मनोबल बढ़ाते हुए वैक्सीनेशन में योगदान देने का आह्वान किया साथ ही मोटिवेट करते हुए उन्हें वैक्सीनेशन किए जाने के कारण, प्रभाव व कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदाय की गई ताकि यह युवा आगे आकर अपने अन्य साथियों को भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और जल्द-से-जल्द अधिक से अधिक संख्या में युवा वर्ग अपना कोरोना वैक्सीनेशन कराकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर सकें। इस कोविड माहमारी में कार्य कर रही नर्सों का संस्था की ओर से सम्मान भी किया गया एवं नर्स गिरर्जा धाकड़, नर्स सरिता चौरसिया का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ के साथ एवम पौधे देकर स्वगात सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिबर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।