म०प्र० में अनवरत मुस्लिम समाज के कद्दावर नेताओं का अपमान वा उपेक्षा पर चिंता व्यक्त किया - उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट
म०प्र० में अनवरत मुस्लिम समाज के कद्दावर नेताओं का अपमान वा उपेक्षा पर चिंता व्यक्त किया - उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट
म०प्र० में अनवरत मुस्लिम समाज के कद्दावर नेताओं का अपमान वा उपेक्षा पर चिंता व्यक्त किया - उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट
KTG समाचार सिंगरौली राजेश वर्मा
मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अल्पसंख्यकों में भारी रोष एवं उचित कदम उठाने हेतु कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राहुल गांधी पूर्व अध्यक्ष और जनाब इमरान प्रतापगढ़ी राज्य सभा सांसद, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को पत्र लिखकर सिफारिश किया है कि पूरे मध्यप्रदेश में अनवरत मुस्लिम समाज के कद्दावर नेताओं का अपमान वा उपेक्षा किया जा रहा है। समाज में यह आवाज उठ रही है की कांग्रेस पार्टी कहीं से भी अल्पसंख्यकों का कोई भी नेता नहीं बनने दे रही है।
श्री सिद्दीकी अपने पत्र में उल्लेख किया है कि मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव 2022 में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के अध्यक्षता के एक मीटिंग में जब मध्य विधानसभा भोपाल के विधायक आरिफ मसूद साहब ने वरिष्ठ विधायक एवं अल्पसंख्यक नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील साहब को मंच पर बैठाने के लिए गुजारिश किया तो माननीय कमलनाथ साहब ने भड़क कर कहे थे कि यहां माइनॉरिटी की बात मत करो।
इस खबर के वायरल होने पर मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ था और जबकि यह बात अल्पसंख्यकों के दिमाग में कहीं ना कहीं घूम रही है। और जबकि वर्तमान में ठीक उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में बुरहानपुर विधानसभा दौरे में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने बुरहानपुर जिला के अल्पसंख्यक अध्यक्ष एवं दो बार के पार्षद जनाब अबरार साहब को मंच से अपमानित कर उतार दिया था। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है।
एक तरफ जहां कर्नाटक विधानसभा में अल्पसंख्यकों ने भारी मत देकर एक स्थिर सरकार बनाने में कांग्रेस पार्टी को बहुत मदद की है। उस बात से अति उत्साहित मध्यप्रदेश का अल्पसंख्यक भी कांग्रेस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। लेकिन वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी के द्वारा अल्पसंख्यक नेता को अपमानित करने से अल्पसंख्यकों में भारी रोष है। श्री सिद्दीकी गुजारिश किए हैं कि बेहतर होगा अगर माननीय दिग्विजय सिंह जी खुद पहल कर डैमेज कंट्रोल करने पर जल्द से जल्द कदम उठाएं नहीं तो कांग्रेस को अगले चुनाव में भारी नुकसान होना तय है क्योंकि पूरे मध्यप्रदेश जिले में आम आदमी पार्टी अपना पैर बहुत तेजी से पसार रही है।
और गुजारिश किया है की शासकीय व गैर शासकीय कार्यक्रम में प्रोटोकॉल में अल्पसंख्यकों के लिए भी उनके जनसंख्या के मुताबिक मंच पर उचित भागीदारी सुनिश्चित किया जाए ताकि अल्पसंख्यकों का इस तरह की अपमान वा उपेक्षा का पुनरावृत्ति कहीं भी ना हो।