नईदिल्ली की संसद कला दीर्घा में देवास की चित्रकार सोनाली ने बनाए शैल चित्र
देवास की चित्रकार सोनाली चौहान ने प्रदेश की लोक शिल्प परंपरा व भीमबैठिका के शैल चित्र रेखांकन किए
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
नईदिल्ली में नए संसद परिसर में प्रदर्शित भारतीय लोक संस्कृति को दर्शाते एक विशाल भित्ति चित्र को पूरे भारत से अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली 75 महिला लोक, जनजातीय और समकालीन कलाकारों ने बनाया है। इस कार्य में मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए देवास की चित्रकार सोनाली चौहान ने प्रदेश की लोक शिल्प परंपरा व भीमबैठिका के शैल चित्र रेखांकन किए। उनके साथ-साथ अन्य लोक कलाकारों ने तंजौर, चेरियाल, कलमकारी, भील व गोंड कलाकारों के कला कार्यों को समूह में संयोजित कर पैनल तैयार किया।
इस भागीदारी के लिए दिल्ली की ललित कला अकादमी ने उन्हें आमंत्रित किया था। नए संसद भवन में प्रदर्शित इस चित्रकला को कला दीर्घा के तहत पीपल्स वाल में जन-जननी-जन्मभूमि थीम पर तैयार किया गया है। वर्तमान में चित्रकार सोनाली अभिरुचि ललित कला अकादमी एवं शोध संस्थान में प्राचार्य हैं