सद्गुरू योगेंद्र शीलनाथ धुनी संस्थान पर चल रहे तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में पहुंच रहे भक्त
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सद्गुरू योगेन्द्र शीलनाथ धुनी संस्थान पर ट्रस्ट एवं भक्त मण्डल के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रवचन, भजन, संगीत के साथ श्री राम शरणम के संत इंदर सिंह नागर के द्वारा दिए जा रहे है। संत नागर ने कहा कि राम नाम की महिमा से ही मनुष्य का जीवन तर जाता है और उसकी नैया पा हो जाती है। हमें हमेशा भगवान का नाम लेते रहना चाहिए। धुनी संस्थान पर बड़ी संख्या में भक्तगण व बहनें पुण्य लाभ ले रहे है। ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, भक्त मण्डल अध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरेन्द्र वर्मा, ट्रस्ट सदस्य भगवान सिंह चावड़ा, महेन्द्र सिंह पडिय़ार, महंत राजेन्द्र जी, एडव्होकेट जयंत विपट, महेश चौहान, जयसिंह चौबदार, पोपसिंह परिहार, प्रतापराव आवटे, पं. गिरीश चौधरी, प्रबंधक सुरेश गोखले आदि सेवा में लगे हुए है। दूसरे दिन के प्रवचन के अवसर पर पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, समाजसेवी परमानंद द्विवेदी, अन्तु पहलवान, पोपसिंह परिहार, पूर्व पार्षद उपस्थित थे। सुरेन्द्र वर्मा ने सभी भक्तजनों से नियमित पधारने की अपील की है। समाजसेवी महेश चौहान द्वारा उपस्थित भक्तजनों को स्वल्पाहार व चाय की व्यवस्था की गई।