प्रशासन गांवों के संग अभियान पूर्व तैयारी समीक्षात्मक बैठक आयोजित

प्रशासन गांवों के संग अभियान पूर्व तैयारी समीक्षात्मक बैठक आयोजित

प्रशासन गांवों के संग अभियान पूर्व तैयारी समीक्षात्मक बैठक आयोजित

प्रत्येक विभाग शिविरों की सफल आयोजन हेतु पूर्व करें तैयारी, कोताही बर्दाश्त नही

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर,जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के पूर्व सभी विभागों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में पूर्व कैंप आयोजित करते हुए अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लिए पात्र वंचितों के चिह्नकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला परिषद् के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में उन्होंने साप्ताहिक समीक्षा के साथ ही 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रशासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारी की विभाग बार समीक्षा की। जिला कलक्टर ओला ने पीडब्ल्यूडी विभाग की प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी टेंडर समय पर करने तथा स्वीकृती के बाद कार्यो को शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान हेतु ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही प्रत्येक ग्राम स्तर पर योजनाओं के पात्र के चिन्हीकरण कर सर्वे भी किया जा रहा है। जिला कलक्टर ओला ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण के लिए लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही इंदिरा शक्ति कौशल विकास योजना, निःशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा शक्ति योजना की दिशा में किए जा रहें कार्य के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने आईसीडीएस विभाग को योजनाओं के प्रचार के साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कि ब्लॉक एवं पंचायतवार पूर्व सर्वे करवाने, जिन आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमि के पट्टे नहीं है तथा जहां पर आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए भूमि आवंटन शेष है, दोनों की सूची बनाकर कल शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ओला ने पीएचडी विभाग को जिले में क्रियान्वित सोलर पनघट, आरओ तथा साधारण सोलर तीनों की ही ब्लॉकवारर सूची बना कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पानी की टंकियों की सफाई के संबंध में जानकारी ली तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर को पानी की टंकियों की सफाई तथा उस पर लिखी गई दिनांक को चेक करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ओला ने ई-मित्र तथा अन्य स्तरों पर श्रम विभाग में लंबित आवेदनों का तेजी से निस्तारण करवाने तथा कार्य में कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि फील्ड स्टॉफ के माध्यम से राजीव गांधी कृषक साथी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आवेदन हेतु प्रेरित करें । इसके साथ ही उन्होंने विगत एक वर्ष में लाभान्वित किसानों की सूची भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उप निदेशक कृषि विस्तार ने प्रशासन गांव के संग शिविरों के पूर्व मृदा नमूनों के संग्रहण करने एवं शिविरों के दौरान विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिविरों के सफल आयोजन हेतु विभाग द्वारा जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं तथा कुल 19 बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉकवार समस्याओं को चिन्हित करते हुए सर्वे कर लिया गया है। बैठक में जिला कलक्टर रसद विभाग अधिकारी को जन आधार सीडिंग हेतु थर्ड फेस में हुई प्रगति की जानकारी ली तथा रसद विभाग की समीक्षा करते हुए राशन की दुकानों तक गेंहू की आपूर्ति में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु एफसीआई से राशन की दुकान तक गेंहू की आपूर्ति सूर्यास्त से पहले सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एवीएनएल अधीक्षण अभियंता ने कृषि कनेक्शन, विभागवार बिजली बिल के बकाया राशि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थल, स्कूल आदि से विद्युत लाइन हटवाने पर पचास प्रतिशत राशि संबंधित संस्थान के द्वारा जमा करवाई जाएगी। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी बताया कि पेंशन योजना गेप के ्संबंध में सर्वे करवा लिया गया है तथा ब्लॉक वार एवं पंचायत वार चिन्हीकरण किया गया है। जिला कलक्टर ओला ने निर्देशित किया कि विधवा पेंशन से लाभान्वित हो रही महिलाओं के संतान संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए वंचित पात्र बच्चों को पालनहार से जोड़ा जाएं वहीं शिक्षा विभाग अधिकारी को निर्देशित किया ऐसे बच्चे जो पालनहार में जुड़ने से अब भी वंचित रह गए हैं उनका चिन्ही करण करते हुए पीईईओं से जानकारी ली जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि चिरंजीवी योजना के लिए घर-घर सर्वे शुरू कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन सैंकेण्ड डोज की प्रगति की भी जानकारी दी। जिला कलक्टर ओला ने शिविरों के दौरान ममता कार्ड पूर्ण रूप से अपडेट करने एवं जननी सुरक्षा योजना, राजश्रभ् योजना में भी शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि शिविरों के दौरान जिन भी विभाग का जिला परिषद् एवं ग्रामीण पंचायती राज विभाग से संबंधित अगर कोई प्रकरण है तो उसकी सूची बनाते हुए विभाग को पूर्व में ही उपलब्ध करवाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी-अपनी टीम बना करके हर ग्राम पंचातय पर अपने विभाग का प्री कैंप करते हुए उसकी प्रगति रिपोर्ट देंगे।