प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में 5 दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट "उत्सव 2022" का हुआ समापन।
समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया
प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में 5 दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट "उत्सव 2022" का हुआ समापन।
समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में आयोजित 5 दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट "उत्सव 2022" का समापन 8 मार्च को किया गया । पांच दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट हॉरर डे, फंकी डे, रेट्रो डे, पैट्रियोटिक डे, ट्रेडिशनल डे के रूप में मनाया गया। छात्रों के लिए रंगोली, मेहँदी ,नृत्य, संगीत ,नाटक, एड मेड शो ,फेस पेंटिंग ,पोस्टर मेकिंग, भूमिका नाटक ,तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के सी ओ ओ डॉ अनिल वाजपेयी मैनेजमेंट फेस्ट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। डॉ आशिमा जोशी ने प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन चैयरमेन एवं प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ डेविश जैन का प्रतिनिधित्व कर उनके द्वारा दिए गए प्रोत्साहन सन्देश का वाचन छात्रों के समक्ष किया। ततपश्चात संस्थान के निदेशक डॉ अजित उपाध्याय द्वारा समापन समारोह का शुभारंभ किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक समिति में आई सी सी लाइफ स्टाइल से श्री वरुण चिचानी, युनीतारा मोटर्स से श्री देवेश टुटेजा एवं श्री सिद्धार्थ टुटेजा, नृत्य प्रशिक्षिका श्रीमती डोली सोनी सम्मिलित हुए। संगीत प्रतियोगिता में संगीत प्रशिक्षिका अर्चना चतुर्वेदी निर्णायक के रूप में सम्मिलित हुई। नाट्य प्रतियोगिता में मनीराम ज्वेलर्स से अतुल सोनी,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल राजेश त्रिवेदी एवं सरस्वती विद्या मंदिर की प्रिंसिपल इंदिरा शर्मा निर्णायक के रूप में सम्मिलित हुए। आईटी गीक्स के सह संस्थापक योगेश दुबे एवं राहुल सिंह परिहार अतिथि की रूप में सम्मिलित हुए। रेट्रो डे में चॉइस मेकअप एंड नेल आर्ट से जया हिरवानी ने निर्णायक के रूप में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों के लिए पुरुस्कार भी स्पोंसर किए। संस्था के विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा उत्तम प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रतियोगिताओ के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था के उपनिदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो अंजली माधवानी द्वारा किया गया।