पंचायत समिति की प्रधान भौरी देवी राठौड एवं विधायक के प्रतिनिधि उम्मेदी लाल मीना ने शुभारम्भ किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से पीड़ित व्यक्ति को चिरंजीवी 108 एम्बुलेन्स में हाई सेंटर पर भेजा जा सकता है चिरंजीवी 108 एम्बुलेंस राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से संचालित रहेगी
पंचायत समिति की प्रधान भौरी देवी राठौड एवं विधायक के प्रतिनिधि उम्मेदी लाल मीना ने शुभारम्भ किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ कस्बे के महिला चिकित्सालय परिसर में चिरंजीवी 108 एम्बुलेन्स को वैदिक मंत्रोच्चार एवं हरी झण्डी दिखाकर राजगढ़ पंचायत समिति की प्रधान भौरी देवी राठौड एवं विधायक के प्रतिनिधि उम्मेदी लाल मीना ने शुभारम्भ किया । चिरंजीवी 108 एम्बुलेंस में आधुनिक तरीके का एडवांस लाइफ सपोर्ट वैल्टीनेटर कार्डियोमॉनिटर तीन सिलेण्डर एवं जयपुर से प्रशिक्षित स्टॉफ रहेगा । चिरंजीवी 108 एम्बुलेंस राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से संचालित रहेगी । राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से पीड़ित व्यक्ति को चिरंजीवी 108 एम्बुलेन्स में हाई सेंटर पर भेजा जा सकता है । उक्त एम्बुलेंस से राजगढ़ तथा क्षेत्र वासियों को विशेष परिस्थिति एवं इमरजेंसी सेवा के लिए फायदा होगा । एम्बुलेंस पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीकी से लैस है इससे पहले अतिथियों का फूल मालाएं साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । इस मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉं. आरएस मीना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉं. घनश्याम मीना डॉं. आरसी मीना डॉं. जितेन्द्र पाल मीना डॉं. मीना गुप्ता राजेन्द्र सिंह राठौड पार्षद प्रेमनारायण पटेल विजय गोयल देवेन्द्र सारसर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुंशी लाल गुप्ता एनएल वर्मा सरपंच रामकिशन मीना कांति चंद शर्मा हट्टीलाल सैनी पूर्व सरपंच हरिराम जांगिड मौजूद थे ।