सभापति ने एकल खिड़की का किया निरीक्षण

सभापति ने एकल खिड़की का किया निरीक्षण

सभापति ने एकल खिड़की का किया निरीक्षण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

 डूंगरपुर - नागपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने परिषद में शुरू की गयी एकल खिड़की का निरीक्षण किया। मंगलवार को सभापति ने परिषद की सभी समस्याओ के निस्तारण और पूछताछ को लेकर शुरू की गयी एकल खिड़की का निरीक्षण किया और वहा कार्यरत कर्मचारियों से कार्यो की जानकरी ली। सभापति ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि परिषद में आने वाले शहरवासियों को असुविधा न हो उसके लिए ये एकल खिड़की योजना शुरू की है इसमें प्रत्येक आवेदनकर्ता को संतोषप्रद जवाब मिले और उसका कार्य समय पर निष्पादित हो उसके लिए कर्मचारी तैयार रहे। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा प्रयास किया गया है कि परिषद के समस्त कार्यो जैसे रिकॉर्ड शाखा , नगरीय विकास, राजस्व, भवन निर्माण इजाजत, हस्तांतरण, सहविभाजन, पुनर्गठन, पट्टा, भूमि परिवर्तन, कच्ची बस्ती, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आवास योजना शाखा,जन्म मृत्यु पंजीयन समेत सभी शाखाओं को एकल खिड़की से जोड़ा गया है जिससे आमजन को इधर उधर कई भटकना न पड़े। इस अवसर पर एकल खिड़की के प्रभारी अमृत मीणा और गीतेश पंड्या मौजूद रहे।