कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

देवास जिले में 27 फरवरी को चलाया जायेगा पल्‍स पोलियो अभियान, 1 लाख 91 हजार 611 बच्चें चिन्हित 

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
जिले के 05 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्‍चों को पोलियों की दवा पिलाई जाये – कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला

देवास जिले में 27 फरवरी को चलाया जायेगा पल्‍स पोलियो अभियान, 1 लाख 91 हजार 611 बच्चें चिन्हित 

 देवास । जिले में 27 फरवरी को पल्‍स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान में जिले के 05 वर्ष तक के बच्‍चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्‍वयन के संबंध में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्यक्षता में जिला टास्‍क फोर्स की बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में टीएल बैठक के साथ आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा  सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
 बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान की सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करें। जिले में पल्स पोलियो अभियान के दौरान 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित नहीं रहे। 05 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्‍चों को पोलियों की दवा पिलाई जाये। 
 कलेक्टर श्री शुक्ला ने पल्स पोलियो अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आर्युवेद विभाग, वन विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत विभाग को सक्रिय रूप से स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने के निर्देश दिये। 
      बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम. पी. शर्मा ने बताया कि जिले में 27 फरवरी को पल्‍स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। देवास जिले में कुल 1812 बूथ बनाए गए है। जिसमें 1304 बी बूथ एवं 508 सी बूथ बनाए गए है। अभियान के लिए 43 ट्रांजिट टीम एवं 35 मोबाईल टीम बनाई गई है। देवास जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के कुल 1 लाख 91 हजार 611 बच्चें पल्स पोलियो अभियान में दवा पिलाने के लिए चिन्हित किये गये है। आवश्यक वैक्सीन जिला वैक्सीन स्टोर के माध्यम से समस्त वैक्सीन फोकल प्वाईंट पर 25 फरवरी तक उपलब्ध करा दी जायेगी। वैक्सीन के अतिरिक्त समस्त संसाधन जैसे वैक्सीन कैरियर, आईसपैक आईएलआर, डिपफिजर, कोल्डबाक्स आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा चुका है। वैक्सीनेटर व सुपरवाईजर के ड्युटी आदेश जारी कर उनका प्रशिक्षण सतत जारी है। अभियान जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, मीडिया प्रतिनिधियों व आम नागरिकों के समन्वित सहयोग से जन आंदोलन के रूप में चलाकर 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी।