आबकारी विभाग ने देवास शहर के हाइवे स्थित ढाबो/होटलों एवं अन्य स्थानों पर की कार्रवाई।
कार्रवाई में 05 प्रकरण पंजीबद्ध, देशी मदिरा बरामद।
आबकारी विभाग ने देवास शहर के हाइवे स्थित ढाबो/होटलों एवं अन्य स्थानों पर की कार्रवाई।
कार्रवाई में 05 प्रकरण पंजीबद्ध, देशी मदिरा बरामद।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास ।कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर. पी. दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा देवास शहर, बायपास स्थित ढाबों, होटलों एवं अन्य स्थानों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 40 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद कर, 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जप्त मदिरा की कीमत लगभग 3 हजार रूपये है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, डी.पी. सिंह, निधि शर्मा, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार,आरक्षक गुरु दत्त वर्मा, सैनिक संजय शर्मा शामिल थे। आबकरी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।