अलवर जिले में हरियाणा के चोरों का आना जाना
थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बड़ी कामयाबी के साथ 90 हजार लूट के बदमाशों को गिरफ्तार किया
अलवर जिले में हरियाणा के चोरों का आना जाना
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
शाहजहांपुर अलवर राजस्थान स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में भैंस पाडी खरीद करने वाले आरोपितों से लूट पाट करने की घटना के शेष दो आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार किया है । थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी के अनुसार हरियाणा के मुंह मेवात जिले के व्यापार मोहल्ला रेवाडी रोड पटौदी निवासी आरीफ उर्फ सद्दाम द्वारा 24 अप्रेल 21 को परिवाद दर्ज कराई थी कि वह शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के पलावा बीजवाड सहित गांवों मे पाडे भैंस खरीदने आये थे । खरीद कर पलावा सक्तपुरा मार्ग से हरियाणा की और जा रहे थे । बीच रास्ते मे मोटर साइकिल सवारों द्वारा पिकअप को रूकवाकर 90 हजार रूपये की लूट की थी । लूट के मामले मे आरोपित नवीन पुत्र सीताराम जाट व अजय उर्फ मोनू पुत्र हरिओम सिंह जाट निवासी खानपुर थाना पटौदी को 6 जुलाई को गिरफ्तार किया जा चुका था । शेष मुल्जिम महेश कुमार पुत्र तिलकराज निवासी खानपुर जिला पटौदी व मनीष उर्फ गोलू पुत्र परमजीत सिंह कानोन्दा बहादुरगढ जिला झझ्झर को गिरतार किया गया है । जिनमे एक जने को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया गया है ।