जिला अस्पताल में पानी भरे खुले गड्ढे में फंसने से हुई बेजुबान जानवर घोड़े की मौत
पानी भरे खुले गड्ढे में फंसने से हुई बेजुबान जानवर घोड़े की मौत
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान
डूंगरपुर। जिला अस्पताल के पुरानी मोर्चरी पास खुले पानी के गड्ढे में फंसने से घोड़े की मौत हो गयी। घटना बीती रात की होनी बताई जा रही हैं। जिसकी जानकारी सुबह शुक्रवार सुबह को अस्पताल एक कर्मचारी देखा कि पुरानी मोर्चरी के पास बने पानी का खुले गड्ढे में औंधे मुंह एक घोडा फसा हुआ दिखाई दिया। जिसकी जानकारी जिला अस्पताल प्रशासन को दी। मौके नगर परिषद की ने पंहुच कर जेसीबी की मदद से गड्ढे में फंसे घोड़ो को निकला। बताया जाता है कि पानी की तलाश में घोड़ा जिला अस्पताल के पुरानी मोर्चरी के पास बने पानी के गड्ढे में पानी पीने के लिए उतरा। पानी के गड्ढे में काफी दलदली होने की वजह से घोड़ा औंधे मुंह उसमे फंस जाने से उसकी मौत हो गई।