पलामू:- कम हो रहा है दूसरे चरण का कोविड का संक्रमण
पलामू में बुधवार को 1 प्रतिशत से नीचे गिरा कोविड पॉजिटिविटी दर
KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड
2696 व्यक्तियों की हुई टेस्टिंग, सिर्फ 22 निकले पॉजिटिव
पलामू जिले में कोविड पॉजिटिविटी दर दिनांक 26 मई 2021 को 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गयी। आज 2696 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई जिसमें मात्र 22 पॉजिटिव पाए गए।*वहीं 62 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए। *वहीं कोविड के कारण मृत्यु आज शून्य हुई है।
पॉजिटिव पाए गए लोगों में विश्रामपुर के 0, छत्तरपुर के 7, हुसैनाबाद के 2, पाटन के 0, लेस्लीगंज के 0, चैनपुर के 2, पांकी 4 तथा मेदिनीनगर नगर निगम के 7 व्यक्ति शामिल हैं। बताते चलें कि पलामू में पॉजिटिविटी दर निरन्तर गिरते जा रही है जो कि पलामू समेत पूरे राज्य के लिए एक अच्छी खबर है।