खतरा टला है खत्म नही हुआ घरों में रहें, सुरक्षित रहें पलामू उपायुक्त

खतरा टला है खत्म नही हुआ घरों में रहें, सुरक्षित रहें पलामू उपायुक्त
KTG समाचार-मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू (झारखण्ड)
जिले में अवस्थित 46 कंटेन्मेंट ज़ोन को तत्काल प्रभाव से हटाने का मिला निर्देश।
कोविड-19 के एक्टिव केस नही पाए जाने के कारण जारी हुआ आदेश।
पलामू उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार  शशि रंजन ने COVID-19 के संक्रमण को आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत पलामू जिले में बनाये गए 46 कंटेन्मेंट ज़ोन को तत्काल प्रभाव के साथ हटाने का निर्देश दिया है।
हटाये गए कंटेन्मेंट जोन निम्नांकित हैं:-
छत्तरपुर प्रखण्ड अंतर्गत सुशीगंज ग्राम से 5 कंटेन्मेंट ज़ोन को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। 
चैनपुर प्रखण्ड अंतर्गत हन्सा ग्राम से एक कंटेन्मेंट ज़ोन को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। 
हैदरनगर प्रखण्ड अंतर्गत बरेवा ग्राम के दो, बिलासपुर ग्राम के दो, बहेरा ग्राम के तीन, कुकही ग्राम के दो, सडेया ग्राम के एक, लोहरपुरा ग्राम के एक, खरगड़ा ग्राम के तीन, परता ग्राम के दो, रजौन्धा ग्राम के एक, कबराकला के एक, बरडण्डा ग्राम के एक करीमनडीह ग्राम के एक, हैदरनगर ग्राम के तीन, इस्लामगंज ग्राम के एक, संतोषडीह ग्राम के एक, तथा भाई बिगहा ग्राम के दो कंटेन्मेंट ज़ोन को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। 
नीलाम्बर पिताम्बरपुर प्रखण्ड अंतर्गत कमलकेड़िया ग्राम में एक, डबरा ग्राम में एक, फुलांग (उत्तर टोला) ग्राम के एक, फुलांग (दक्षिण टोला) ग्राम के एक, किरतो ग्राम के एक तथा मारीभांग ग्राम के एक कंटेन्मेंट ज़ोन को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। 
तरहसी प्रखण्ड अंतर्गत खिचड़िया ग्राम के एक, उदयपुरा ग्राम के दो, छकनाडीह ग्राम के एक, मझिगावां ग्राम के दो तथा सेलारी ग्राम के एक कंटेन्मेंट ज़ोन को तत्काल प्रभाव से हटाया गया।
जारी किए गए आदेश में पलामू  उपायुक्त सह जिला पलामू  दंडाधिकारी  शशि रंजन ने इंसीडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्त सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी को इन सभी कंटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है।पलामू  उपायुक्त ने बताया कि जिले में अवस्थित 46 कंटेनमेंट जोन में सामुदायिक सर्विलांस के पश्चात कोई भी कोविड-19 का एक्टिव केस नहीं पाए जाने के कारण उक्त क्षेत्रों में स्थापित कंटेनमेंट जोन को हटाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सिविल सर्जन पलामू के स्तर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उक्त क्षेत्रों में बनाये गए कंटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने का निर्देश जारी किया है। 
 पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहा की उक्त क्षेत्रों से कंटेनमेंट जोन को हटाए जाने के उपरांत भी संबंधित क्षेत्र के लोग  वहां सामाजिक दूरी का अनुपालन करते रहेंगे। साथ ही साथ मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से परहेज करने की अपील की। साथ ही अति आवश्यक कार्य होने पर ही  घरों से निकलने की सलाह दी।