सोनकच्छ के व्यापारी ने गोडाउन मे छुपाये सरकारी चावल के 44 बोरी खाद्य विभाग ने किया जब्त
सोनकच्छ के एमजी रोड पर स्थित एक दुकान पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
सोनकच्छ के एमजी रोड पर स्थित एक दुकान पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की। दुकान में बने गोडाउन में पीडीएस की करीब 44 से अधिक चावल की बोरियां प्राप्त हुई थी। कार्रवाई के दौरान गेहूं के साथ ये बोरियां प्राप्त हुई हैं।
पीडीएस (राशन की दुकान से प्राप्त सामग्री) जो कि अवैधानिक रूप से व्यापारी द्वारा खरीदकर अपने गोडाउन में रखा गया था। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया, पटवारी लक्ष्मी नारायण पाटीदार द्वारा छापेमार कार्रवाई करते हुए 44 से अधिक शासकीय चावल पाया गया था। जिसके चलते उक्त गोडाउन को सील कर दिया था सोमवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि पंचनामा बनाकर चावल की बोरियों को जब्त अनाज मंडी में बने तौल कांटे पर तुलवाई। आवश्यक वस्तु अधिनियम का प्रकरण बनाकर कलेक्टर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।