जयपुर,सांगानेर में सीवर की समस्या से हुआ हाल बदहाल
*सांगानेर में सीवर की समस्या से हुआ हाल बदहाल, बारिश के आते ही समस्या होगी 10 गुना होगा जनजीवन बेहाल, सफाई के नाम पर करोड़ों का बजट लेकिन सफाई केवल कागजों में हो रही हो रहा भ्रष्टाचार*
सांगानेर में नगर निगम द्वारा सीवर लाइन की सफाई व्यवस्था गड़बडा चुकी है। इसके कारण कई इलाकों में सीवर लाइनें चौक होने की समस्या सामने आ रही है। सीवर लाइनें चौक हो ने के बाद भी इन्हें ठीक करने के लिए कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।
कई इलाकों में यह समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय लोग सीवर की इस समस्या के निदान के लिए पार्षदों के दरवाजे खटखटा रहे हैं। लेकिन पार्षदों के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत किए जाने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण पार्षदों को अपने क्षेत्र में जनता की खरी-खोटी भी सुनना पड़ रही है। वहीं घरों में सीवर का पानी भर जाने से लोगों का बुरा हाल है। पूरे सांगानेर में जगह-जगह सीवर का पानी भरा हुआ है। हालत यही रही तो बारिश आते ही स्थिति बेकाबू हो जाएगी और जनता को संभालना भी मुश्किल होगा और सांगानेर बड़ा विरोध प्रदर्शन सीवर की समस्याओं को लेकर ही होने वाला है ।
सीवर जाम होने के कारण स्थानीय निवासियों और प्रतिष्ठान मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि सीवरेज की सफाई के दो दिन बाद ही फिर से गंदा पानी गलियों में जमा होना शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि वे लोग विभाग को शिकायतें करके थक चुके हैं, मगर समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। पिछले एक साल से सीवरेज समस्या का बुरा हाल है। लोगों का कहना है कि शायद विभाग के अधिकारियों को समझ ही नहीं आ रहा है कि यहां परेशानी क्या है। क्यों बार-बार सीवरेज ब्लॉक हो जाता है। इसी कारण वे इसका समाधान भी नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले छह महीने से तो हालात बद से बदतर हो गए हैं।
*एक सत्य है कि अपनी है कि सांगानेर की सीवर लाइन बहुत पुरानी हो चुकी है और जब यह सीवर लाइन डाली गई थी तब यहां की आबादी आज की आबादी के मुकाबले 10 परसेंट भी नहीं थी बढ़ती हुई जनसंख्या इस समस्या को कई गुना तक बढ़ा दिया है अगर समाधान नहीं हुआ तो कोई बड़ी महामारी सांगानेर में फैल सकती है और जनता को कुछ होने के बाद ही नेताओं एवं प्रशासन की नींद खुलेगी।*
*जनप्रतिनिधियों की नाकामी बोले या फिर प्रशासन उदासीन रवैया पूरे देश के अंदर वर्तमान मे सीवर लाइनाें को डालने का कार्य अमृत योजना के तहत किया जा रहा है लेकिन सांगानेर में जनता को कब राहत मिलेगी।*
अनुज पाठक