सरकारी विद्यालयो मे निशुल्क मास्क वितरित किये गये l
सरकारी विद्यालयो मे निशुल्क मास्क वितरित किये गये l
सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क मास्क वितरण l

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार V कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l
कुँआ--- जन शिक्षा एवं विकास संगठन माड़ा की तरफ से शुक्रवार को बिछीवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र की राउमावि शिशोद, राउमावि बौखला, राउमावि साबली एवं राउप्रावि गेलन में अध्ययनरत 1500 से अधिक छात्र छात्राओं को संस्थान की तरफ से निःशुल्क एन 95 मास्क वितरण किए गए। साथ ही नियमित मास्क के उपयोग की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संस्थान के कृष्णा शर्मा ने बताया कि अब तक संस्थान द्वारा जिले भर में एक लाख से अधिक एन 95 मास्क का वितरण किया जा चुका है। साथ ही कोरोन की तीसरी लहर की रोकथाम व बचाव को लेकर इन दिनों जिले भर नियमित विद्यालयों में मास्क वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर रेखा पाटीदार, शिल्पा पंड्या, सहित पीईईओ ज्योतिबाला डामोर, महेश कुमार शाह, दीपेश चौबीसा सहित एवं शाला परिवार मौजूद रहे।
Rakesh Kumar kalal kunwa
