युवाओं ने पूनावाडा में लकड़ी तस्करी को रोकने की कोशिश की मदद नहीं मिलने पर तस्कर फरार।
लकड़ी तस्करी
युवाओं ने पूनावाडा गुजरात सीमा पर लकड़ी तस्करी को रोकने की कोशिश की मदद नहीं मिलने पर तस्कर फरार।
kTG समाचार रिपोर्टर डूंगरपुर राजस्थान
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र की गुजरात से लगती सीमा पर लकड़ी तस्करों का बोल बाला है वन विभाग और पुलिस भी इन लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल दिख रहा है। सूचना मिलने पर लकड़ी तस्करों खिलाफ कार्रवाई करते हैं फिर भी लकड़ी तस्कर बेखौफ नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार को हुआ बुधवार तड़के जागरूक युवाओं ने धंबोला थाना की पूनावाडा सीमा पर लकड़ी से भरे दो ट्रक पकड़े मामले की सूचना फॉरेस्ट विभाग को देने के बाद भी तस्कर गुजरात सीमा में दाखिल होने में सफल रहे जागरूक युवाओं ने मौके पर वीडियो भी बनाया जिसमें एक युवक ड्राइवर को रोकने का प्रयास कर रहा है लेकिन ट्रकों को एस्कॉर्ट करें लकड़ी तस्कर युवकों को चालक गेट से दूर करता हूंआ नजर आ रहा है। इधर पूरे मामले में जागरूक युवा ने बताया कि सुबह मे सूचना मिली कि नोलियावाडा से लकड़ी से भरे दो ट्रक पूनावाडा के रास्ते गुजरात तस्करी होंगे इस पर भी युवा पहले पीठ चौकी पहुंचे इसके बाद वन विभाग को सूचना दी लेकिन कोई मदद नहीं मिली कुछ देर बाद पूनावाडा पहुंचे और सीमा सीमा पार करे लकड़ी से भरे दो ट्रकों को पकड़ा और। फॉरेस्ट विभाग और पुलिस को सूचना दी लेकिन एक घंटे तक किसी के नहीं आने से एस्कॉर्ट करें तस्करों ने धक्का-मुक्की कर दो ट्रकों को सीमा पर करवा दिया और युवाओं ने इसकी शिकायत है एम एल ए राजकुमार रोत से की। राजकुमार रोत ने इस मामले मे जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

Rakesh Kumar kalal kunwa
