सरपंच से कब्जा छुड़वाए जाने को लेकर आठवी बार बुजुर्ग माँ को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा बेटा

सरपंच से कब्जा छुड़वाए जाने को लेकर आठवी बार बुजुर्ग माँ को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा बेटा

सरपंच से कब्जा छुड़वाए जाने को लेकर आठवी बार बुजुर्ग माँ को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा बेटा
सरपंच से कब्जा छुड़वाए जाने को लेकर आठवी बार बुजुर्ग माँ को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा बेटा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शासन द्वारा प्रदान किए गए पट्टे को स्थानीय सरपंच कब्जा नही छोड़े जाने पर बुधवार को एक बेटा 60 किमी दूर से अपनी बुजुर्ग माँ को लेकर आठवी बार जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के नाम एडीएम महेन्द्र कवचे को आवेदन सौंपकर गुहार लगाई। आवेदन में सीताबाई ने बताया कि हम तहसील बागली के ग्राम बेहरी निवासी है। हमें जीवन यापन करने हेतु शासन द्वारा पट्टा प्रदान किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत बेहरी के सरपंच और उसके पिता बद्रीलाल पिता मुकुंद ने कब्जा कर लिया है। हमने न्यायालय में केस किया था और केस भी जीत चुके है, जिससे फैसला हमारे पक्ष में आया है। न्यायालय के आदेश के बाद भी गांव के सरपंच द्वारा पद का गलत उपयोग करते हुए हमारी जमीन से कब्जा नही छोड़ रहा है और हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है। सरपंच ने बागली एसडीएम कार्यालय में कोर्ट व तहसील के आदेश पर स्टे लगा रखा है। जिस कारण हमें जमीन पर कब्जा नही मिल पा रहा है। इस संबंध में संबंधित जवाबदारों को कई बाद अवगत करा चुके है। लेकिन सरपंच द्वारा अब तक कब्जा नही छोड़ा जा रहा है। हमारी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। हमारा पूरा परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। पीडि़ता ने मांग की है कि न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए व हमारी स्थिति को देखते हुए कब्जा दिलाया जाए। पुत्र मानसिंह ने बताया कि हमें एडीएम श्री कवचे ने आश्वासन दिया कि आप बागली मेें एसडीएम से मिलिए। शीघ्र आपकी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।