रक्षक ही बने भक्षक

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक बहुत बड़ी कामयाबी

रक्षक ही बने भक्षक
कोटा राजस्थान
रक्षक ही बने भक्षक
रक्षक ही बने भक्षक

रक्षक ही बने भक्षक

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

हैगिंग ब्रिज टोल नाका उदयपुर कोटा रोड कोटा दिनांक 17.07.2021 सूत्र सूचना इस आशय की प्राप्त हुई है कि अफीम फैक्ट्री नीमच मे पूरे मध्यप्रदेश एंव राजस्थान के भारत सरकार के नारकोटिक्स विभाग के लाईसेंसी अफीम कात्तकारों की अफीम जमा की जाती है वर्तमान मे अफीम फैक्ट्री नीमच में इस वर्ष अफीम देने वाले मध्यप्रदेश व राजस्थान के कास्तकारो की अफीम के सैम्पलो की जांच का कार्य चल रहा है अफीम सैम्पलो की जांच के उपरांत अफीम की गाढता व मारफीन प्रतिशत के हिसाब से ही अफीम कास्ताकारों को भुगतान किया जाता है एंव गाढता एंव मारफीन प्रतिशत के हिसाब से ही नारकोटिक्स विभाग द्वारा अफीम कास्तकारो को 6 आरी10 आरी एंव 12 आरी के पट्टे वितरित करते है शंशाक यादव आईआरएस महाप्रबन्धक जिनके पास नीमच अफीम फैक्ट्री का अतिरिक्त चार्ज है उनके द्वारा नीमच मे कार्यरत अन्य कर्मचारी अजीत सिह दीपक यादव के मार्फत दलालो के माध्यम से अफीम की बढिया गाढता एंव मारफीन प्रतिशत ज्यादा बताकर 10 और 12 आरी का पट्टा दिलवाने के लिये साठ से अस्सी हजार रुपये प्रति किसान चितौडगढ प्रतापगढ़ कोटा एवं झालावाड के अफीम किसान वसूल रहे है । जो किसान रूपये नहीं देता ये लोग उसकी अफीम को घटिया बता देते है या गाढता एंव मारफीन प्रतिशत कम कर देते है । अफीम लेब के अजीत सिह एंव कोडिंग टीम के दीपक कुमार यादव ने दलालो के माध्यम से 6000 से अधिक अफीम किसानो से 10 और 12 आरी के पट्टे दिलवाने के नाम पर 30 से 36 करोड रूपये एडवान्स वसूल कर लिये है । अभी चालिस हजार से अधिक किसानो की अफीम की जांच होना बाकि है । शशांक यादव नीमच मे आया हुआ है जो अवैध रूप से वसूल किए गए लगभग 15 लाख रूपये पुलिस का लोगो लगी हुई स्कार्पियों गाडी यू. पी. 83 वाय 7851 से चितौडगढ कोटा होता हुआ गाजीपुर जाएगा । सूत्र सूचना विश्वसनीय होने के कारण आकस्मिक चैकिंग की गई आकस्मिक बैंकिंग के दौरान पुलिस का लोगो लगी हुई स्कार्पियो गाडी यू. पी. 83 वाय 7851 मे रखे शशाक यादव के बेग में मिठाई के डिव्ये से 15 लाख रूपये तथा लेपटॉप के बेग व पर्स से 1 लाख 32 हजार 410 रूपये कुल 18 लाख 32 हजार 410 रूपये मिले है आरोपी द्वारा उसके कब्जे में मिली राशि का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने से राशि जप्त की गई है मौके पर कार्यवाही जारी है । अजीत बगडोलिया पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा हर्षराज सिंह खरेडा उप पुलिस अधीक्षक नरेश चौहान पुलिस निरीक्षक भरत सिंह दिलीप सिंह मनोज कुमार कवर लाल चौकी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों कोटा।