दुग्ध के भरे केनो की आड़ में हो रही अवैध शराब तस्करी रतनपुर चौकी पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

दुग्ध के भरे केनो की आड़ में हो रही अवैध शराब तस्करी रतनपुर चौकी पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

दुग्ध के भरे केनो की आड़ में हो रही अवैध शराब तस्करी रतनपुर चौकी पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। रतनपुर पुलिस चौकी ने रविवार कार्यवाही करते हुए गुजरात तस्करी के ले जा रही अवैध शराब को किया जब्त।एक आरोपी को किया गिरफ्तार। बिछीवाड़ा थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रतनपुर चौकी के सामने नाकाबन्दी के दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकवाया तो उसमें दुग्ध के दो केन मोटरसाइकिल के दोनों तरफ लटके हुए पाए गए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मोटर साइकिल चालक ने बताया कि केनो में दुग्ध भरा हुआ है। जिस पर पुलिस द्वारा केनो को खोल कर देखा तो अंदर दुग्ध भरा हुआ था। पुलिस ने केनो को बारीकी से जांच करने पर पता चला कि केन के पीछे की तरफ फोल्डिंग ढक्कन बना हुआ था। जिसे खोल के देखा तो अंदर अंग्रेजी शराब रॉयल विस्की के 358 पव्वे मिले। जिसे जब्त कर मोटरसाइकिल सवार ताणा आकोला जिला चित्तौड़गढ़ निवासी रतनलाल पुत्र नारूलाल खटीक उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी ने ताणा जिला चित्तौड़गढ़ से शराब को भरना बताया तथा गुजरात के बड़ौदा ले जाना बताया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रिजवान खान,रतनपुर चौकी हैड कांस्टेबल सुशील कुमार, वसीम खान,जितेंद्र व संदीप मौजूद थे। दूध के केनो की आड़ में गुजरात तस्करी के लिए जा रही अवैध शराब को