फर्जी टीपी पर छत्तीसगढ़ से रेत परिवहन का कोतवाली पुलिस ने किया भांडाफोड़

फर्जी टीपी पर छत्तीसगढ़ से रेत परिवहन का कोतवाली पुलिस ने किया भांडाफोड़

फर्जी टीपी पर छत्तीसगढ़ से रेत परिवहन का कोतवाली पुलिस ने किया भांडाफोड़
फर्जी टीपी पर छत्तीसगढ़ से रेत परिवहन का कोतवाली पुलिस ने किया भांडाफोड़

फर्जी टीपी पर छत्तीसगढ़ से रेत परिवहन का कोतवाली पुलिस ने किया भांडाफोड़

चार ट्रक, दो ट्रैक्टर सहित कुल २ लाख की अवैध रेत व दो करोड़ से अधिक के वाहन जप्त

KTG-SAMACHAT SINGRAULI (MP)
BUREAU-CHIEF {Laxman Chaturvedi}

MP-वैढ़न-(सिंगरौली) :-- फर्जी टीपी से छत्तीसगढ़ राज्य से मप्र में अवैध रेत का परिवहन करते चार ट्रक व दो टै्रक्टरों को जप्त कर कोतवाली पुलिस ने फर्जी टीपी के आधार पर रेत परिवहन के खेल का पर्दाफाश किया है। कोतवाली पुलिस ने २ लाख कीमत कीमत की अवैध रेत तथा दो करोड़ के कुल छ: वाहनों को जप्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार २२ जुलाईर् को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरी. अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा उप निरी. उदयचन्द्र करिहार, उप. निरी. अभिषेक पाण्डेय, उप निरी. पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि अरविन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में रेड कार्यवाही एवं नाकाबंदी हेतु चार पुलिस टीम बनाकर ग्राम बरहपान रवाना किया गया जहां गोभा बरहपान के रास्ते पर ग्राम बरहपान स्टेडियम के पास सभी पुलिसटभ्में पहुंचकर नाकाबंदी कीञ इस दौरान टक क्रमांक यूपी ६५ जीटी ०७६४१ चालक निदेश यादव पिता कल्लू यादव निवासी अलीनगर चंदौली, ट्रक क्रमांक यूपी ६४ एटी ७७४१ चालक सत्यम प्रजापति पिता रघुनाथ प्रजापति निवासी करमा राबर्टसगंज सोनभद्र, ट्रक क्रमांक यूपी ६५ एचटी ०७४१ चालक सुनील यादव पिता रामसुधार यादव निवासी ग्राम धनावलकला थाना चकिया जिला चंदौली, ट्रक क्रमांक यूपी ५० एटी ९३८९ चालक रामकेस यादव पिता लालजी यादव निवासी बेलहरि हसनपुर जिला आजमगढ़ उप्र के छत्तीसगढ़ बलंगी तरफ से अपने ट्रकों में रेत लोड कर परिवहन करते हुये आये जिन्हें रोकर उनके ट्रक में लोड रेत के संबंध में दस्तावेजों की जांच की गयी जिस पर उक्त चालकों द्वारा सितोश कुमार रेत भण्डारण कोगवार जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ की टीपी प्रस्तुत की गयी जिसकी जांच की गयी। रेत खदान के संचालक से जानकारी ली गयी तो उसके द्वारा अपना रेत भण्डारण बंद होना तथा उक्त ट्रको की टीपी फर्जी होना बताया गया। जिसपर उक्त ट्रकों को दस्तावेज सहित जप्त किया गया तथा कोतवाली वैढ़न में अपराधिक प्रकरण धारा ३७९, ४१४, ४२०, ४६८, ४७१, १२०बी भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार ग्राम उर्ती में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी बुद्धसेन जायसवाल पिता उदित नारायण जायसवाल निवाीस उर्ती एवं आरोपी छोटेलाल केवट पिता रामसुन्दर केवट निवासी ग्राम उर्ती को क्रमश: ट्रैक्टर क्र. एमपी ६६ ए ३८९० एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी ६६ ए ३८८७ के माध्यम से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर उक्त ट्रैक्टरों को जप्त कर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस बड़ी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली प्रभारी सहित सम्पूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक, निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उप निरी. उदयचन्द्र करिहार, उप निरी. अभिषेक पाण्डेय, उप निरी. पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि. अरविन्द द्विवेदी, सउनि पप्पू सिंह, प्रआर. पिन्टू राय, प्रआर वीरेन्द्र त्रिपाठी, प्रआर पंकज सिंह, आर अंचल सेन, आर वीरेन्द्र सिंह, आर रामकुमार बागरी शामिल रहे।