मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार में लिप्त 10 महिला व दो पुरुष गिरफ्तार
भिवाडी के केपिटल मॉल व कैपिटल गैलेरिया में स्थित है स्पा सेंटर
मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार में लिप्त 10 महिला व दो पुरुष गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
भिवाड़ी में तीन स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा । पुलिस ने टीम का घटना कर अलग अलग तीन जगह की छापेमार कार्यवाई । कार्यवाई में 10 महिला व 2 पुरुष को पुलिस ने लिया हिरासत में । स्पा की आड़ में चल रहा था अनैतिक कार्य । पुलिस को मिल रही थी कई दिन से शिकायत । 2 स्पा सेंटर के मालिक पुलिस को देख हुए फरार । भिवाडी के केपिटल मॉल व कैपिटल गैलेरिया में स्थित है स्पा सेंटर । डीएसपी हरिराम कुमावत ने की कार्यवाई । भिवाड़ी । भिवाड़ी पुलिस जिला मुख्यालय के यूआईटी थाना अंतर्गत आज दिन शनिवार को कैपिटल मॉल में दो स्पा व कैपिटल गैलेरिया एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने तीन बोगस ग्राहक भेज कर छापा मारा जिसमे पुलिस ने 10 महिला व दो पुरुष गिरफ्तार किये गए हैं । वहीं यह कार्यवाही भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत नेतृत्व में हुई हैं । वहीं डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि कई दिनों से इन जगहों पर अनैतिक गतितविधियो की जानकारी मिल रही थी । जिसमे भिवाड़ी पुलिस ने आज कार्यवाही को अंजाम दिया । वहीं दो स्पा सेंटरों के संचालक सोनू और सुरेंद्र मौका देखकर पहले ही भाग गए । वहीं पकड़ी गई महिलाये उत्तर प्रदेश विहार कलकत्ता राजस्थान के दौसा जिला व भिवाड़ी की कॉलोनीयो में रहने वाली महिलाएं भी पुलिस ने गिरफ्तार की है । वहीं यह कार्यवाही पीटा एक्ट में कई गई ।