काकरी डूंगरीउपद्रव का एक आरोपी बिछीवाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
काकरी डूंगरीउपद्रव का एक आरोपी बिछीवाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने शनिवार को काकरी डूंगरी उपद्रव का एक आरोपी किया गिरफ्तार। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिछीवाड़ा पुलिस ने शिक्षक भर्ती में रिक्त रहे 1167 पदों को एससी एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर भुवाली काकरी डूंगरी पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों व अन्य लोगों द्वारा उग्र होकर भीड़ द्वारा हाईवे जाम करना व वाहनों को तोड़ फोड़ व आगजनी करने तथा उसी दौरान होटल नीलगगन भुवाली में तोड़ फोड़ , लूटपाट व आगजनी कर नुकसान पहुचाया। जिसको लेकर होटल मालिक की रिपोर्ट पर अनुसंधान जारी है। उक्त मामले में आरोपी की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया जाकर मुल्जिमानो की तलाश कर टीम द्वारा शिशोदा फला बिजुड़ा थाना बिछीवाड़ा निवासी कपिल पुत्र अर्जुनलाल हडात भील उम्र 25 साल को डिटेन कर बाद पूछताछ कर गिरफ्तार किया जाकर अनुसन्धान जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रणजीत सिंह, कानि राकेश, लोकेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह मौजूद थे।