ग्राम पंचायत "बैतीकलां" कोटेदार द्वारा किया जा रहा है सरकारी खाद्य समाग्रियों का दुरुपयोग।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
प्रतापपुर कमैचा: आज दिनांक- 22 जून 2022 का मामला जिला सुल्तानपुर , ब्लॉक प्रतापपुर कमैचा ग्राम पंचायत- बैतीकलां का है जहां पर कोटेदार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चल रही योजना जिसमें पात्र गृहस्थी वा अंत्योदय धारकों के साथ खाद्य सामग्री के वितरण में अनियमितता व कम यूनिट देने का मामला सामने आया है प्राप्त गुप्त सूत्रों से पता चला है कि खाद्य सामग्री को व्यक्ति विशेष को देखते हुए यूनिट में फेरबदल का मामला सामने आया है।
गांव वालों का कहना है कि यूनिट के हिसाब से हम सब को राशन नहीं मिलता है और अन्य को बोरी सहित दिया जाता है जो एक तरह से सरकार की योजनाओं के अंतर्गत चल रही खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन है।
प्राप्त सूचना के अनुसार गांव वालों का यह भी कहना है कि जिस नाम से सरकारी गल्ले की दुकान चलती है उसका संचालन वह स्वयं ना करके किसी अन्य के माध्यम से किया जाता है जो मनमाने ढंग से करता है " जिसका नाम श्याम बहादुर यादव है तथा गांव के पीड़ित सदस्य जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी तथा सरकार की न्यायिक व्यवस्था से न्याय की उम्मीद है लगाए बैठे हैं।