6 लाख में खरीदी दुल्हन 9 दिन में भाग गई दलाल से वापस मांगे पैसे

खेरली थाना अधिकारी ने बताया झूठा मुकदमा कराया था दर्ज

6 लाख में खरीदी दुल्हन 9 दिन में भाग गई दलाल से वापस मांगे पैसे
खेरली अलवर राजस्थान

6 लाख में खरीदी दुल्हन 9 दिन में भाग गई दलाल से वापस मांगे पैसे

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

खेरली के निवासी भोला गुर्जर ने शादी के लिए दलालों को 6 लाख रुपए दिए थे ओर भोला गुर्जर की तीन महीने पहले बहरोड़ में शादी कराई थी । शादी कराने में राम सिंह सहित तीन लोग दलाल थे । जिन्होंने भोला से 6 लाख रुपए लिए थे लेकिन शादी के 9 दिन बाद ही दुल्हन भाग गई । दुल्हन भाग जाने के बाद उन्होंने भरतपुर के निवासी दलाल राम सिंह से पैसे वापस मांगे तो राम सिंह ने 2 लाख रुपए वापस कर दिए । जब भोला गुर्जर बार बार पैसे मांगने लगा तो राम सिंह ने उस पर लूट का मामला दर्ज करा दिया । पुलिस ने जांच की तो रविवार को पूरे मामले का खुलासा हुआ । पता चला कि राम सिंह ने 8 सितम्बर को लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था । खेरली थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 8 सितंबर को राम सिंह गुर्जर निवासी लाठकी ने मामला दर्ज कराया कि वह देर शाम को गांव की तरफ जा रहा था । पेट्रोल पम्प के पास दो लोग आए । उसकी बाइक को गिरा दिया और 2 हजार रुपए लूट ले गए । राम सिंह ने लूट करने वालों में एक नाम भोला गुर्जर बताया । पुलिस के मुताबिक भोला गुर्जर की तीन महीने पहले बहरोड़ में शादी कराई थी । शादी कराने में राम सिंह सहित तीन लोग दलाल थे । जिन्होंने भोला से 6 लाख रुपए लिए थे लेकिन शादी के 9 दिन बाद ही दुल्हन भाग गई । इसके बाद भोला ने दलाल राम सिंह से पैसे मांगे । पैसे मांगने की झंझट से छुटकारा पाने के लिए राम सिंह गुर्जर ने लूट की झूठी कहानी रची । पुलिस ने राम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया ।