जहरीली/अवैध शराब के विरुद्ध देवास आबकारी विभाग द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई ।

कार्रवाई में 115 लीटर हाथभट्टी, 9800 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्तकर कुल 06 प्रकरण दर्ज किए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 5 लाख 13 हजार रुपए।

जहरीली/अवैध शराब के विरुद्ध देवास आबकारी विभाग द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई ।

जहरीली/अवैध शराब के विरुद्ध देवास आबकारी विभाग द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई ।

कार्रवाई में 115 लीटर हाथभट्टी, 9800 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्तकर कुल 06 प्रकरण  दर्ज किए।

जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 5 लाख 13 हजार रुपए।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । जिले में जहरीली शराब एवं अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं संग्रहण करने वालों पर विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिले में लगातार दबिश देकर कार्रवाईयां की जा रही है। इसी के तहत आज गुरुवार दिनांक 28 जुलाई 2022 को भौंरासा क्षेत्र में दबिश दी गई।

  जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय ने बताया कि दबिश की प्रभारी सुश्री राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आबकारी की सयुंक्त टीम द्वारा भौंरासा क्षेत्र में अलसुबह दबिश दी गई। दबिश के दौरान कई चलित भट्टियां पाई गई तथा जमीन के अंदर एवं बाहर लाहन के ड्रम पाए गए। कार्यवाही में कुल 06 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए, जिसमें 115 लीटर हाथभट्टी, 9800 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त कर महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 5 लाख 13 हजार रुपए है।

आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डी पी सिंह, निधि शर्मा, दिनेश भार्गव आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद, राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, विकास, आशीष गुप्ता,गोविंद, सनत कुमार, नितिन सोनी, राजेश जोशी, संगीता यादव सैनिक केदार चौधरी, किशोर सिसौदिया, संजय शर्मा सम्मिलित रहे।इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।