शिवपुरी: बाल अपराध रोकथाम का महिला बाल विकास विभाग का धरपकड़ अभियान: रिंकू पंडित KTG समाचार

बाल अपराध रोकथाम का शिवपुरी महिला बाल विकास विभाग का धरपकड़ अभियान चलाया।

शिवपुरी: बाल अपराध रोकथाम का महिला बाल विकास विभाग का धरपकड़ अभियान: रिंकू पंडित KTG समाचार

रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी: 

सड़को पर भीक मांगते आपको छोटे - छोटे बच्चे हर शहर कस्बे में देखने को मिल जायेंगे। पंरतु इनकी मूल वजह तक अक्सर ही लोग जाते हैं कि ये क्यों और किस वजह से भीक मांगने का काम कर रहे हैं आज शिवपुरी में महिला बाल विकास ने इन पर अपनी नजर डाली है और इनके उन्मूलन का कदम उठाया है जो सराहनीय है। 

भीख मांगने वाले नाबालिक बच्चों को महिला बाल विकास की टीम ने पुलिस की मदद से धरपकड़ अभियान चलाया। महिला बाल विकास अधिकारियों का कहना है कि आज यह लोग भीख मांग रहे हैं कल जेबकतरा भी बन सकते हैं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उच्च शिक्षा और अच्छी परवरिश के लिए हम काम करते हैं और इनको भी वही सुविधाएं दी जाएंगी।

महिला बाल विकास के अधिकारी शर्मा जी ने कहा कि हम इनको पहले इनके बालकों के पास ले जाकर अवगत कराएंगे और इनके रहने तथा पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी। महिला बाल विकास के कर्मचारियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। बाल श्रमिकों को बालविकाश की अच्छी पहल देखी जा रही है।

जो भी लोग छोटे बच्चों से भीक मंगवाने या बाल श्रम करवाते हैं तो बच्चों का भविष्य तो खराब होता ही है। पंरतु ये अपराध की श्रेणी में आता है।