कोलमी आंगनवाड़ी केंद्र में खोदे गए गड्ढे नौनिहालों के लिए खतरा

कोलमी आंगनवाड़ी केंद्र में खोदे गए गड्ढे नौनिहालों के लिए  खतरा
कोलमी आंगनवाड़ी केंद्र में खोदे गए गड्ढे नौनिहालों के लिए  खतरा

KTG समाचार अनूपपुर से दीप केवट 

अनूपपुर|

विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी का  आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1में बाउंड्री वॉल के लिए भवन की  चारों ओर गहरे गड्ढे खोदे गए थे परंतु पंचायत ने गड्ढे खोदकर भूल गया है| यह गड्ढे 4 फिट लंबे 4 फीट चौड़े व इतने ही फिर गहरे गड्ढा भवन के चारों ओर खुदवाया गया है| केंद्र में आने वाले नौनिहाल बच्चों को गड्ढे में गिर कर चोटिल होने का खतरा बना हुआ है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीरा राठौर ने बताया महिला बाल विकास विभाग सहित पंचायत सचिव को कई  बार शिकायत देने के बावजूद अधूरे बड़े  बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया और ना ही इन गड्ढों पर मिटटी भराई गई है जिस कारण से केंद्र में आ रहे हैं बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों को आंगनवाड़ी भेजने में कतरा रहे हैं अब तो बरसात के पानी से गड्ढों में पानी भरा हुआ है अभिभावकों का माने तो जिम्मेदार कर रहे हैं हादसे का इंतजार स्थानीय ग्रामीणों ने बताया सचिव सरपंच ने बाउंड्री वाल का निर्माण होना है यह कहकर भवन के चारों ओर 8 माह पूर्व गड्ढा खुदाया था जिसका काम आज तक पंचायत द्वारा पूरा नहीं कराने से केंद्र में आने वाले बच्चों सहित मवेशियों के लिए निस घंटा खतरा बना हुआ है|