दासाहब की 108वीं जयंती पर ऐतिहासिक कवि सम्मेलन

उज्जैन नागर ब्राह्मण परिवार के आधार स्तंभ, प्रमुख समाचार पत्र दैनिक अवंतिका के पित्र पुरुष पत्रकारिता के पितामह, हाटकेश्वर धाम हरसिद्धि के संस्थापक, नागर ब्राह्मण समाज के गोरव परम आदरणीय *स्व.श्री गोवर्धनलाल जी मेहता* की 108 वीं जन्म जयंती पर उनकी स्मृति में अवंतिका परिवार व्दारा हाटकेश्वर धाम हरसिद्धि में ऐतिहासिक हास्य-व्यंग्य, श्रृंगार,वीर रस से परिपूर्ण यादगार कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय हास्य व्यंग के कवि श्री अतुल ज्वाला के कुशल संचालन में समा बांध दिया।

उसके पूर्व पंडित गोवर्धनलाल मेहता जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात उनकी स्मृति में श्रेष्ठ पत्रकारिता सम्मान से उज्जैन फ्री प्रेस जर्नल के ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार श्री निरूक्त भार्गव एवं साहित्यिक योगदान हेतु गीतकार डा.मोहन बेरागी के साथ ही नवनिर्वाचित महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं समस्त कवि एवं कवियित्रियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पमाला पहनाकर अवंतिका के प्रधान संपादक श्री सुरेन्द्र मेहता*सुमन* एवं श्री संदीप मेहता व अवंतिका परिवार के सदस्यों व्दारा सम्मानित किया गया।

उक्त सम्मान समारोह का अपने विशेष अंदाज में श्रेष्ठ संचालन श्री शेलेन्द्र व्यास*स्वामी मुस्कुराके* ने किया।

कवी सम्मेलन अर्धरात्रि तक अपने पुरे शबाब पर था।

निमच से पधारी हास्य व्यंग की कवियत्री डॉ. प्रेरणा ठाकुर, अर्जुन अल्लहड़,निशामनी गोड़ कोटा (राजस्थान), अतुल ज्वाला इंदौर के साथ ही स्थानीय स्वामी मुस्कुराके एवं कवियत्री स्वाति गेहलोत ने अपने रचना पाठ से समा बांध दिया एवं दर्शकों को खुब गुदगुदाया एवं तालियां बटोरी।

कारगिल विजय दिवस पर विशेष वीर रस की कविताएं सुनाकर दिल जीत लिया।

अवंतिका परिवार को इतने अच्छे शानदार आयोजन के लिए बधाई एवं साधुवाद।

देर रात तक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारगण, नागर ब्राह्मण समाज के सदस्यों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं श्रुति श्रोताओं ने लुत्फ उठाया।

इस अवसर की कुछ झलकियां:-