KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
जिलेभर के पटवारी दे रहे जिला मुख्यालय पर धरना, हड़ताल 15वें दिन भी जारी
देवास। मप्र पटवारी संघ के बैनर तले पटवारियों का प्रांतव्यापी आंदोलन जारी है। पटवारियों की तीन मांगें हैं, जिसके लिए 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पटवारियों की कलमबंद हड़ताल लगातार 15 वें दिन भी जारी रही। पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों का जिला मुख्यालय मण्डुक पुष्कर धरना स्थल पर प्रदर्शन चल रहा है। आज 15 दिनों के बाद भी हमारी मांगो को नजरअंदाज किया जा रहा है। पटवारियों की प्रमुख मांग है कि पटवारियों का वेतनमान 2800 ग्रेड पे किया जाए, जिससे उन्हें होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके।नवीन पटवारियों के लिए सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त की जाए। प्रदेश के सभी पटवारियों का स्थानांतरण गृह जिले में ही किया जाए, उन्हें अन्य जिलों में ना भेजा जाए। हड़ताल से किसानों को खासी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।किसानों के भूमि संबंधित कार्य, फसल बीमा, मूंग खरीदी, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जाति प्रमाण पत्र, भूमि की खरीद बिक्री, रजिस्ट्री, फसल गिरदावरी कार्य, वैक्सीनेशन, पीएम किसान योजना, सीएम किसान योजना, बीपीएल सर्वे, अवैध कॉलोनियों का सर्वे, भूमि बंटवारा, नामांतरण, फोती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, आबादी सर्वे, आबादी पट्टा वितरण सहित अन्य कई काम प्रभावित हो रहे हैं। पटवारियों को किसानों का भी समर्थन मिल रहा है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा, टोंकखुर्द तहसील अधयक्ष विनोद तवर, सोनकच्छ तहसील अध्यक्ष ब्रजकिशोर पटेल, हाटपीपल्या तहसील अध्यक्ष राजेश जोशी, बागली तहसील अध्यक्ष संजय पवार सहित बड़ी संख्या में महिला पटवारी, जिला के सैकड़ों पटवारी साथी उपस्थिति थे।