कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में संकुल प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में संकुल प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

कलेक्टर श्री  गुप्ता की अध्यक्षता में संकुल प्राचार्य,  बीईओ, बीआरसी की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

कलेक्टर श्री  गुप्ता की अध्यक्षता में संकुल प्राचार्य,  बीईओ, बीआरसी की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

            देवास । कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में उत्कृष्ट विद्यालय देवास में  संकुल प्राचार्य,  बीईओ, बीआरसी तथा वर्ष 2023 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायरसैकण्डरी परीक्षा 2023 मे 50 प्रतिशत या 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, शिक्षा विभाग के अधिकारी, संकुल प्राचार्य,  बीईओ, बीआरसी उपस्थित थे।
      बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने  विगत वर्ष के परीक्षा परिणामो को इस वर्ष सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये की जुलाई एवं अगस्त के मासिक टेस्ट के आधार पर डी एवं ई ग्रेड के छात्रों की सूची तैयार कर सितम्बर माह से रेमेडियल विशेष तथा रविवार कक्षा प्रारम्भ की जाये ।  दो माह की अनुपस्थिति के आधार पर पत्र तैयार कर सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से पालको तक सूचना पहुॅचाई जावे।  पीटीएम के सदस्यो से सतत सम्पर्क कर बैठक में उपस्थिति बेहतर की जाए तथा इसके लिये विकास खण्ड स्तर पर प्राचार्यों की बैठक आयोजित करे । छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर प्रत्येक विद्यालय से मेरिट के लिए छात्रों का चयन कर उनके लिये विशेष कक्षाओ एवं विशेष कार्ययोजना तैयार करे।  इसके अतिरिक्त सायकिल वितरण, स्कूटी वितरण , छात्रों की प्रोफाइल अपडेशन सीएम हेल्प लाईन , ट्रांजिशन लॉस , टेबलेट एवं स्मार्ट टी व्ही का उपयोग छात्र हित में किये जाने संबंधी निर्देश दिए ।