100 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थी एवं युवाओं का कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने किया सम्मान

100 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थी एवं युवाओं का कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने किया सम्मान

100 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थी एवं युवाओं का कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने किया सम्मान

100 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थी एवं युवाओं का कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने किया सम्मान

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 शहर जिला (शहर/ग्रामीण/लीगल सेल) कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. ए.आर. शेख, जिला लीगल सेल अध्यक्ष एड. मिर्जा हकीम बैग, जिला ग्रामीण अध्यक्ष पार्षद अबरार गांधी, शहर अध्यक्ष हाजी शाहिद शेख (गोलू हाजी) के द्वारा 9 जुलाई को जवाहर चौक स्थित विक्रमसभा भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। श्री शेख ने बताया कि अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो, खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ो, पत्रकारों, युपीएससी में चयनित आयशा फातेमा एवं दोनो हाथों से विकलांग होने के बावजूद पढ़ाई कर पटवारी बनने वाले आमीन खान, मेडीकल एमपीपीएससी में चयनित हसन खान का सम्मान मुख्य अतिथि शहर सीनियर काजी नौमान अहमद अशरफी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एड. शेख अलीम, पूर्व शिक्षामंत्री दीपक जोशी, जिला कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, शौकत हुसैन, जाकीर उल्ला शेख, प्रदीप चौधरी आदि ने मेडल, सम्मान पत्र एवं नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल द्वारा नकद राशि भेंटकर किया गया। समारोह में 100 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं समाज के युवाओं का सम्मान हुआ। इस अवसर पर अय्युब भारती, इम्तियाज शेख भल्लू, संतोष मोदी, शाहिद मोदी, जाकीर पठान, इमरान नागौरी, सोहेल अली अली, एड. तनवीर शेख, अब्दुल हकीम पठान, हुकूम सिंह पवार, तोहित खान, रईस पहलवान, गुड्डू कुरैशी, सोहेल चिश्ती, राजू जागीरदार, जासेफ जागीरदार, सईद मंसूरी, सहित बड़ी संख्या में विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार अल्पसंख्यक विभाग आईटी सेल अध्यक्ष शाहबाज खान ने माना।