प्रधानमंत्री मोतियाबिन्द मुक्ति अभियान में श्रीमती सोमवती तोमर को हुआ निःशुल्क ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण
जिला अस्पताल देवास में प्रतिदिन किये जा रहे मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण
प्रधानमंत्री मोतियाबिन्द मुक्ति अभियान में श्रीमती सोमवती तोमर को हुआ निःशुल्क ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण
जिला अस्पताल देवास में प्रतिदिन किये जा रहे मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । प्रधानमंत्री मोतियाबिन्द मुक्ति अभियान में श्रीमती सोमवती तोमर को हुआ निःशुल्क ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हुआ। श्रीमती सोमवती तोमर को एक आंख से कम दिखाई देता था। स्वास्थ्य केन्द्र कमलापुर में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मोतियाबिन्द मुक्ति एवं लेन्स प्रत्यारोपण अभियान अंतर्गत आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में परीक्षण करवाया। शिविर में परीक्षण के बाद इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागली में मोतियाबिन्द का सफल ऑपरेशन हुआ। अब दोनो आखों से अच्छी तरह देख सकती है। मोतियाबिंद के सामान्य लक्षण जैसे धूमिल, धुंधली या कमजोर नजर, रात में या कम रोशनी में देखने पर तकलीफ, प्रकाश और चकाचौंध के प्रति संवेदनशीलता, पढ़ने और अन्य गतिविधियों के लिए ज्यादा रोशनी की आवश्यकता, रोशनी के आसपास प्रभामंडल देखना चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस के नंबर में बार-बार बदलाव, रंगों का फीका पड़ना या पीला पड़ना, एक आंख में डीपलोपीआ या डबल विज़न जैसे चीजे दो-दो दिखाई देना आदि है। जिला चिकित्सालय देवास नेत्र रोग विभाग मे पहुँच कर अपनी आँखों की निःशुल्क जाँच अवश्य कराएं एवं पाए जाने पर समाधान हेतु परामर्श लें। अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ और नेत्र सहायक से जांच करा सकते हैं।