जिला स्तरीय इम्पलीमेंटेशन कमेंटी की बैठक की आयोजित
ग्रामीणों के लिए शिक्षा पेयजल बिजली चिकित्सा कृषि एवं ग्रामीणों को गैर खातेदारी एवं खातेदारी अधिकार दिये
जिला स्तरीय इम्पलीमेंटेशन कमेंटी की बैठक की आयोजित
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय इम्पलीमेंटेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई । जिला कलक्टर ने बैठक में सरिस्का टाईगर रिजर्व में ग्रामीणों के विस्थापन किये जाने के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श कर विस्थापित हो चुके ग्रामीणों के लिए शिक्षा पेयजल बिजली चिकित्सा कृषि एवं ग्रामीणों को गैर खातेदारी एवं खातेदारी अधिकार दिये जाने तथा विस्थापित हो चुके ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए । बैठक में सीसीएफ सरिस्का टाईगर रिजर्व आर एन मीना डीएफओ सुदर्शन शर्मा डीएफओ विस्थापन जगदीश प्रसाद दैया सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी बातौर समिति सदस्य उपस्थित रहे ।