उज्जैन जिले के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में श्रावण मास के उपलक्ष में चल रही अखंड रामायण पाठ का हवन पूजन के साथ समापन।

उज्जैन जिले के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में श्रावण मास के उपलक्ष में चल रही अखंड रामायण पाठ का हवन पूजन के साथ समापन।

उज्जैन जिले के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में श्रावण मास के उपलक्ष में चल रही अखंड रामायण पाठ का हवन पूजन के साथ समापन।

उज्जैन जिले के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में श्रावण मास के उपलक्ष में चल रही अखंड रामायण पाठ का हवन पूजन के साथ समापन।

KTG  समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

उज्जैन जिले के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश  श्री हनुमान जी सरकार के मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह के पवित्र महीने में 1माह तक अखंड रामायण का पाठ एवं प्रति दिन कन्या भोज का आयोजन किया गया । जो पूरे श्रावण मास  श्री हनुमान जी सरकार की कृपा से चला ।

जिसमे मुख्य रूप से गांव के प्रमुख ठाकुर साब ( सरपंच) श्री देवेंद्र सिंह जी पंवार के अपूर्व योगदान एवम् 

श्री मानस मंडल पिपलोदा द्वारकाधीश के सभी सदस्यों व ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजन सफल हुआ । आयोजन का शुभारंभ पंडित श्री कौशल शर्मा पिपलोदा द्वारकाधीश वाले के मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान से प्रारंभ हुआ जो 1 माह पश्चात हवन पूजन कर पूर्ण आहुति हुई 

पूर्ण आहुति में मुख्य रूप से कुंवर अभय सिंह जी पवार,कुंवर आनंद सिंह जी पवार, कुंवर कृष्णपाल सिंह , श्री रामदेवरा महंत श्री उदय दास जीमहाराज , श्री बद्री लाल जी कुमावत, पंडित महेश शर्मा, श्री संजय जी कुमावत, कमलेश जी कुमावत एवं सभी सदस्य पूर्णाहुति में शामिल हुए ।

आयोजन में प्रतिदिन श्री रामायण जी का पाठ करने मे महाराज श्री शंकर नाथ जी योगी, लक्ष्मी नारायण जी राठौर, श्री मथुरा लाल जी लिंबा, लोकेश मारवाड़ा ,जयेश मारवाड़ा ,रघुनाथ जी मारवाड़ा, भगवान  मारवाड़ा, रमेश पेंटर, बद्री लाल जी कुमावत, जालम सिंह जी देवड़ा ,श्री सुरेश जी बागवान, गजानंद जी पटवारी, एवं मानस मंडल के सभी सदस्यों ने अपना अमूल्य समय देकर श्री रामायण जी का पाठ कर अपने जीवन को धन्य किया 

श्री हनुमान जी सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया