अंबेडकर मंडी देवसर में उपयुक्त उपकरणों का है अभाव
अंबेडकर मंडी देवसर उपयुक्त उपकरणों का है अभाव जिसके कारण परेशान हैं दुकानदार अनदेखा कर रहा प्रशासन प्रशासन।
KTG समाचार संवाददाता सुधीर द्विवेदी देवसर देवसर अंबेडकर मंडी में आवश्यक उपकरणों का है अभाव अंबेडकर मंडी जो कि ग्राम पंचायत नौढिया मे निर्माणाधीन है जिसका निर्माण कार्य स्वयं उपखंड एसडीएम आदरणीय आकाश सिंह जी के सानिध्य में तैयार हुआ है। और मंडी का लोकार्पण सांसद रीति पाठक जी के द्वारा जनमानस के समक्ष किया गया काफी समय हो गया आज दिनांक तक मंडी में लाइट लाइन की व्यवस्था नहीं हो पाई है जिसके कारण वहां दुकान लगाने वाले व्यापारियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, काफी अंधकार होने के कारण व्यापारी अपना व्यापार सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं, साथ ही वहां जनसंपर्क के दौरान भ्रमण करने पर यह भी जानकारी स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ी की मंडी में बनी हुई नालियां और पूर्ण रूप से कचड़े प्लास्टिक से बज बजा रही हैं नालि की निकासी नहीं बनाया गया है जिस कारण से नाली बज बजा रही है। दुकानदारों का कहना है कि यह समस्या मंडी निर्माण को के वजह से हो रही है, वहीं कुछ दुकानदारों का यह भी कहना है कि देवसर क्षेत्र के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का भी मंडी में आवागमन निरंतर होता रहता है परंतु दुख तो इस बात का है कि किसी का भी ध्यान आकर्षण इस विशेष समस्या की ओर आकर्षित नहीं हो पा रहा है। अंबेडकर मंडी के दुकानदार शासन प्रशासन से लगा रहे गुहार।