नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए बस को किया रवाना
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में सेवा पर्व मनाया जा रहा है
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए बस को किया रवाना
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भाजपा द्वारा देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा पर्व के रूप में विविध आयोजन किए जा रहे है। देवास विधायक आदरणीय राजमाता जी के मार्गदर्शन में इसी के अंतर्गत भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकेाष्ठ जिला संयेाजक जगदीश चौधरी के नेतृत्व में गुरूवार को वार्ड क्रमांक 14 बीराखेड़ी के नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन अमलात अस्पताल के तत्वावधान में किया गया। श्री चौधरी ने बताया कि अस्पताल की बस द्वारा सभी वार्डवासी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रवाना हुए। वार्डवासियों का समस्त बीमारियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जाँच की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नगर महामंत्री गणेश पटेल ने बस को भाजपा की झण्डी दिखाकर अस्पताल के लिए रवाना किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तीन दिनों तक विभिन्न बस्तियों में चलेगा। इस अवसर पर गोरधन मण्डलोई, श्रीमती दुर्गाबाई गोरधन मण्डलोई, मामा ठाकुर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगरमंत्री अटल चौधरी, लखनदास बैरागी, संजय नंदी, विक्रम मालवीय, गुरूदत्त शर्मा, देवड़ा जी, अम्बाराम मालवीय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।