दोशी का जेईई एडवांस मे चयन
दोशी का जेईई एडवांस मे चयन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर। शहर के न्यू कॉलोनी आदर्श नगर निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी जितेन्द्र दोशी के पुत्र तुषिर दोशी का जेईई एडवांस मे चयन हुआ। दोशी ने बारहवीं कक्षा के साथ ही उदयपुर मे रहते हुए जेईई इंजीनियरिंग सेवा के लिए प्रयासरत रहे। दोनो चरणो की परीक्षा को उत्तीर्ण करते हुए एडवांस मे २९८५वीं रैंक के साथ चयनित हुआ। दोशी को अब देश के बडे इंजीनियरिंग कॉलेजो मे चयन के लिए जिसमे सिविल तथा कम्प्यूटर साईंस के लिए प्रयास किये जा रहे है। चयन के समाचार के साथ ही परिवार व इष्टमित्रो ने खुशी जाहिर की।