तीन दिवसीय रथोत्सव के तहत अन्तिम दिन ऊण्ड़ा मंदिर परिसर में हुई पूजा अर्चना
तीन दिवसीय रथोत्सव के तहत अन्तिम दिन ऊण्ड़ा मंदिर परिसर में हुई पूजा अर्चना
गेपसागर जलाशय पर अर्पित किये पुष्प
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान
डूंगरपुर। श्री सकल जैन समाज के पर्युषण महापर्व की समाप्ति के पश्चात तीन दिवसीय रथोत्सव के तहत इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण समाज द्वारा रथोत्सव सांकेतिक रूप से मंदिर परिसरों में पूजा अर्चना के पश्चात विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाये गये। इसी के तहत गुरूवार को रथोत्सव के तीसरे दिन फौज का बड़ला स्थित श्री शामलाजी का ऊण्ड़ा मंदिर परिसर में रथों को बाहर निकालकर विधिकारक के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई। तथा श्रीजी से देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना के साथ साथ वर्तमान कोरोना संक्रमण से आम जन की सुरक्षा की कामना की। इसके पश्चात समाज जनों के सानिध्य में गेपसागर जलाशय पहुंचे जहां जल देवी को पुष्प विसर्जन कर रथोत्सव का समापन किया। इससे पूर्व प्रात: मंदिर परिसर में भगवान का पंजामृत अभिषेक, शांतिधारा, तथा अन्य धार्मिक क्रियाएं विधि विधान के साथ की गई जिसमे लाभार्थी परिवारों के साथ साथ समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान रथोत्सव कमेटी के