राजगढ़ के अस्पताल बने दलालों का अड्डा।
अस्पताल में कुछ डाक्टर अपने ओपीडी चैम्बर्स में अनाधिकृत रूप से बाहर के लपकों और दलालों को बैठा कर रखते हैं
अलवर जिले के राजगढ़ अस्पताल इन दिनों दलालों और लपकों का अड्डा बन रहे हैं जहां पर अस्पताल में कुछ डाक्टर अपने ओपीडी चैम्बर्स में अनाधिकृत रूप से बाहर के लपकों और दलालों को बैठा कर रखते हैं। ये दलाल रोगियों और उनके परिजनों को कमीशन के लालच में बाहर की दवाएं और अनाधिकृत लैबों में जांच के लिए प्रेरित करते रहते हैं जिससे रोगियों को आर्थिक हानि पहुंचने के साथ राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। तथा ये लोग अनौपचारिक रूप से फीस भी वसूलने में माहिर हैं।
वहीं आश्चर्यजनक बात यह भी है कि चिकित्सक जान बूझकर लेट आते हैं तथा दलाल समय पर पहुंच कर बैठ जाते हैं। चैंबर में गुमराह करते हुए उनका अमूल्य समय बर्बाद करने मे नही चूकते। जिससे चिकित्सकों में वैमनस्यता की भावना पैदा होती है जिसका खामियाजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है।