पत्रकार और साहित्यकार स्वर्गीय श्री ईशमधु तलवार की स्मृति में आयोजित पत्रकार चर्चा में कही
33 जिलो में पत्रकार परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन करना एक अच्छी शुरुआत है
पत्रकार और साहित्यकार स्वर्गीय श्री ईशमधु तलवार की स्मृति में आयोजित पत्रकार चर्चा में कही
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर समाज के प्रत्येक क्षेत्र में कहीं ना कहीं गिरावट आई है और मीडिया में सुधार की मुहिम और दिवंगत पत्रकारों की याद में कार्यक्रम करना राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की सराहनीय पहल है । यह बात रविवार को राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा पत्रकार और साहित्यकार स्वर्गीय श्री ईशमधु तलवार की स्मृति में आयोजित पत्रकार चर्चा में कही । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में नवाचार को लेकर राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की मुहिम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना द्वारा प्रदेश के सभी 33 जिलो में पत्रकार परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन करना एक अच्छी शुरुआत है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में किए जा रहे कार्यक्रम के तहत हम मीडिया के गिरते स्तर जिम्मेदार कौन विषय पर चर्चा कर रहे हैं और इन चर्चाओं से कई पहलू सामने आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि हम पत्रकार ही मीडिया के स्तर को सुधारेंगे । होटल डोलसी में आयोजित पत्रकार परिचर्चा में अलवर जिले के नाम को देश भर में गुंजायमान करने वाले जगदीश शर्मा ने दिवंगत पत्रकार ईशमधु तलवार के व्यक्तित्व और उनकी ख्याति के बारे में पत्रकारों को बताते हुए कहा कि पत्रकार ईशमधु तलवार द्वारा पत्रकारों के हित में कई कार्य किए गए । परिचर्चा को जयपुर से आए वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज अशोक राही और पुरषोत्तम सैनी ने भी सम्बोधित किया ।