वार्षिक पत्रिका ‘‘डंूगरपुर जिला एक दृष्टि में 2021‘‘ का विमोचन

वार्षिक पत्रिका ‘‘डंूगरपुर जिला एक दृष्टि में 2021‘‘ का विमोचन

वार्षिक पत्रिका ‘‘डंूगरपुर जिला एक दृष्टि में 2021‘‘ का विमोचन

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बुधवार को ‘‘डंूगरपुर जिला एक दृष्टि में 2021‘‘ वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया। सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उपेन्द्र पण्ड्या ने बताया कि ‘‘डंूगरपुर जिला एक दृष्टि में 2021‘‘ पत्रिका में डंूगरपुर जिले की भौगोलिक स्थिति, जिले की जनसंख्या दशकीय जनसंख्या वृद्वि दर (2011 की जनगणना के अनुसार), जिले में स्थित शिक्षण संस्थान एवं उनमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या, जिले के वनों का वर्गीकरण, जिले में पुलिस थाना, पुलिस चौकी, कारागृह एवं पुलिस पुलिस थानों की संख्या, जिले में पशुओं की संख्या, जिले में जनआधार योजना का विवरण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण की स्थिति, जिले में उचित मूल्य की दुकानों एवं खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड की संख्या, जिले में वृद्वजन पेंशन, एकल नारी पेंशन, विशेष योग्यजन पेंशन व पालनहार योजनाओं से लाभांवित लोगों की संख्या, जिले के नरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, कुल रजिस्टर्ड श्रमिक, जिले में सहकारी समितियों की संख्या, जिले में ई-मित्रों की संख्या, आंगनवाडियों केन्द्रों की संख्या, जिले में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या, कृषि भूमिका विवरण, कृषि की प्रमुख फसलों का क्षेत्रफल व उत्पादन आंकड़ो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है। इस अवसर पर सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी उपेन्द्र पण्ड्या, सहायक निदेशक, जनसम्पर्क छाया चौबीसा, अतिरिक्त निजी सहायक हेमेन्द्र चौबीसा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी शान्तिलाल डामोर, जिनेश भट्ट, कनिष्ठ सहायक विजय तंवर एवं उपेन्द्र सुथार मौजूद रहे।