प्राचार्य डॉं. अनिता सोनी के निर्देशन में सामुदायिक सर्वे तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया

ज्ञानवर्धक योजनाओ से पिछड़े वर्ग को व आम नागरिकों को अवगत कराकर जागरूक ज्वलन्त किया समस्त छात्राध्यापकों ने सम्बन्धित क्षेत्रों में पिछड़े परिवारों के घर घर जाकर सर्वे किया

प्राचार्य डॉं. अनिता सोनी के निर्देशन में सामुदायिक सर्वे तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

प्राचार्य डॉं. अनिता सोनी के निर्देशन में सामुदायिक सर्वे तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर श्री जैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठयक्रम के प्रायोगिक कार्य से सम्बन्धित खुला सत्र कार्यक्रम के तीसरे दिन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉं. अनिता सोनी के निर्देशन में सामुदायिक सर्वे तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के छः समूहों को अलग अलग कार्यक्षेत्र का दायित्व सौपकर प्राचार्य डॉं. अनीता सोनी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर छात्राध्यापकों को महाविद्यालय से रैली के माध्यम से उनके क्षेत्रों में भेजा गया । जिसमें अरिहन्त समूह को खौहरा मौहल्ला क्षेत्र बाहुबलि समूह को मेहन्दी बाग भारत समूह को कोली मौहल्ला वर्धमान समूह को काला कुआ सिद्वार्थ समूह को नया बास अहिंसा समूह को सौनावा डूंगरी क्षेत्र में भेजा गया । इन सभी क्षेत्रों में छात्राध्यापकों के द्वारा समस्याओं से स्वच्छता एवं ज्ञानवर्धक योजनाओ से पिछड़े वर्ग को व आम नागरिकों को अवगत कराकर जागरूक ज्वलन्त किया गया । समस्त छात्राध्यापकों ने सम्बन्धित क्षेत्रों में पिछड़े वर्ग के परिवारों के घर घर जाकर सर्वे किया और उनकी समस्याओं को समझकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किय । इस प्रकार आमजन को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभों से अवगत करवाने का प्रयास किया गया साथ साथ अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहने को कहा गया । प्राचार्य डॉं. अनीता सोनी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर छात्राध्यापकों को प्रोत्साहित किया गया ।