संविधान दिवस के अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश सुलतानपुर द्वारा जनपद न्यायालय सुलतानपुर के समस्त सम्मानित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ उदेद्शिका/प्रस्तावना का किया गया पाठ।
अन्तर्राष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन कादीपुर के तत्वाधान में विशाल सेमिनार का किया गया आयोजन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 26 नवम्बर/ माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्रॉक संख्या- 4247/एसएलएसए -विविध(सं0दि0)/2012 (सरन), दिनॉक 21 नवम्बर 2022 तथा उत्तर प्रदेश शासन के पत्रॉक संख्या-703/90-सं-2-2022, दिनॉक 14.11.2022 के निर्देशानुसार दिनॉक 26 नवम्बर 2022 को प्रातः 11.00 बजे भारत का संविधान दिवस मनाया जाना प्रस्तावित है। उक्त के सम्बन्ध में आज दिनांक-26.11.2022 को संविधान दिवस के अवसर पर श्री जय प्रकाश पाण्डेय माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा समय प्रातः 11ः00 बजे जनपद न्यायालय सुलतानपुर के समस्त सम्मानित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ उदेद्शिका/प्रस्तावना पाठ किया गया।
भारत के संविधान का प्रस्तावना पाठ के दौरान श्री इन्तेखाब आलम, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, श्री नवनीत गिरी, द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश, श्री अभय श्रीवास्तव, तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश, श्री त्रिभुवननाथ पासवान, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुलतानपुर, श्री बटेश्वर कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर एवं समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित हुए।
उक्त के अतिरिक्त आज दिनांक-26.11.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर के तत्वाधन में जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी के समस्त तहसील/तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा संविधान दिवस के अवसर में उदेद्शिका/प्रस्तावना पाठ किया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय को उनके मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्यों से अवगत कराया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त संविधान दिवस के अवसर पर त्रिभुवन देवी एकेडमी, कादीपुर जनपद सुलतानपुर में अन्तर्राष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन कादीपुर सुलतानपुर के तत्वाधान में विशाल सेमिनार का आयोजन किया गया। विशाल सेमिनार में श्री बटेश्वर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर, श्रीमान जिलाधिकारी सुलतानपुर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर,प्रमुख अतिथि एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर में कार्यरत पैरालीगल वालेन्टियर व जनसमुदाय उपस्थित हुए।